scriptRaibareilly news: बोल्डर लदे ट्रक में फंसी रोडवेज बस, डेढ़ सौ मीटर तक घसीटता चला गया ट्रक ड्राइवर….कई गंभीर रूप से घायल | Raibareilly news: Roadways bus stuck in a boulder laden truck, dragged for 150 meters….many seriously injured | Patrika News
रायबरेली

Raibareilly news: बोल्डर लदे ट्रक में फंसी रोडवेज बस, डेढ़ सौ मीटर तक घसीटता चला गया ट्रक ड्राइवर….कई गंभीर रूप से घायल

बुधवार भोर में लखनऊ प्रयागराज एक्सप्रेस पर बोल्डर लदे ट्रक में पीछे से रोडवेज बस ने मार दी टक्कर, अचानक हुई इस दुर्घटना से सकते में आए ट्रक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी भागना शुरू कर दिया और लगभग डेढ़ सौ मीटर तक बस को खींच ले गया।

रायबरेलीAug 28, 2024 / 10:19 am

anoop shukla

बुधवार भोर लगभग चार बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मिर्जापुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस पीठन गांव के पास आगे चल रहे बोल्डर लदे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर के बाद बस ट्रक में फंस गई।दुर्घटना देख ट्रक चालक भागने की फिराक में था, जिसके चलते लगभग डेढ़ सौ मीटर तक वह बस को घसीटते हुए ले गया। जब बस ट्रक से अलग हुई, तो ट्रक चालक वाहन के साथ फरार हो गया है। वहीं, बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

दुर्घटना के बाद हाइवे पर बिखरे बोल्डर, कई यात्री गंभीर

टक्कर के बाद ट्रक पर लगे कुछ बोल्डर हाईवे पर बिखर गए। हादसे में चालक बद्री प्रसाद पुत्र रामनरेश उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी शिवपुर बाजार विंध्याचल, परिचालक मनोज कुमार शर्मा पुत्र नंदलाल शर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी मदीहाव मिर्जापुर , नरोत्तम सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सरकथाल पिपली टाण्डा, मोहम्मद इमरान पुत्र मुर्तजा अहमद उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी रामबाग मिर्जापुर, वीरेंद्र कुमार मल्होत्रा पुत्र सीताराम मल्होत्रा लगभग 76 वर्ष निवासी कटनी टोला चौक लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर घायलों को ज‍िला अस्‍पताल क‍िया गया रेफर
घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इनके अलावा अन्य आठ बस यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जो दुर्घटना के बाद अपने गंतव्य को चले गए हैं। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घायलों का इलाज कराया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raebareli / Raibareilly news: बोल्डर लदे ट्रक में फंसी रोडवेज बस, डेढ़ सौ मीटर तक घसीटता चला गया ट्रक ड्राइवर….कई गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो