दुर्घटना के बाद हाइवे पर बिखरे बोल्डर, कई यात्री गंभीर
टक्कर के बाद ट्रक पर लगे कुछ बोल्डर हाईवे पर बिखर गए। हादसे में चालक बद्री प्रसाद पुत्र रामनरेश उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी शिवपुर बाजार विंध्याचल, परिचालक मनोज कुमार शर्मा पुत्र नंदलाल शर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी मदीहाव मिर्जापुर , नरोत्तम सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सरकथाल पिपली टाण्डा, मोहम्मद इमरान पुत्र मुर्तजा अहमद उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी रामबाग मिर्जापुर, वीरेंद्र कुमार मल्होत्रा पुत्र सीताराम मल्होत्रा लगभग 76 वर्ष निवासी कटनी टोला चौक लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इनके अलावा अन्य आठ बस यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जो दुर्घटना के बाद अपने गंतव्य को चले गए हैं। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घायलों का इलाज कराया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।