23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तस्वीर की वजह से फैली राहुल-अदिति की शादी की अफवाह, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व रायबेरली सदर विधायक अदिति सिंह की शादी की अफवाएं फैल रही हैं।

2 min read
Google source verification
aditi singh

रायबरेली. सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व रायबेरली सदर विधायक अदिति सिंह की शादी की अफवाएं फैल रही हैं। इन अफवाओं पर अदिति सिंह ने रविवार को ब्रेक लगा दिया। उन्होंने कहा-''पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे हैरान हूं। राहुल जी न सिर्फ हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं बल्कि मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं। आप सब से निवेदन है कि शादी से संबंधित किसी अफवाह पर ध्यान न दें।''

एक तस्वीर के कारण फैली अफवाह

दरअसल ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ वायरल किया जा रहा है जिसमें राहुल गांधी अदिति सिंह के साथ पत्रिका ने अपनी पड़ताल में पाया कि रायबरेली के कुछ वॉट्सऐप ग्रुप्स पर ये खबर वायरल की गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये पोस्ट चलने लगी। कई कांग्रेसी कार्यकर्ता ने इसे साझा भी किया। इसके अलावा कई बीजेपी समर्थकों ने इसको लेकर राहुल गांधी पर तंज भी कसा लेकिन जब अदिति से इसको लेकर संपर्क किया गया तो उन्होंने इस खबर का पूरी तरह से खंडन कर दिया।

ये तस्वीर मुवेमऊ गेस्ट हाउस की है जहां सोनिया गांधी अपने दौरे के दौरान रुकी थीं। इसी दौरान राहुल गांधी भी आए थे। राहुल की अदिति सिंह से वहां मुलाकात हुई जिसकी तस्वीरें वायरल की जा रही हैं।

जानें कौन हैं अदिति सिंह

अदिति सिंह साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव जीत तक रायबरेली सदर से विधायक बनी है, जबकि इनके पिता अखिलेश सिंह भी इसी सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं, 29 साल की अदिति ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।


शादी में अभी टाइम है

बीते दिनों पत्रिका से बातचीत में अदिति ने कहा था कि उनके लिए प्यार का मतलब एक दूसरे की रिस्पेक्ट है। वहीं शादी के सवाल पर वे बोलीं शादी में तो अभी काफी टाइम है, जिस दिन उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो उन्हें ठीक से समझता होगा, तो वह जरूर उससे शादी करेंगी। फिलहाल वह सिंगल हैं। घरवालों की ओर से अभी अभी शादी का कोई प्रेशर नहीं।

प्रियंका की करीबी हैं अदिति

अदिति राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी बेहद प्रभावित हैं। खासतौर पर प्रियंका गांधी से। उनके मुताबिक, प्रियंका गांधी के कारण ही उन्होंने कांग्रेस जॉइन की है। वह प्रियंका गांधी को बचपन से जानती हैं और तभी से उन्हें अपना आइडल मानती हैं। अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह पांच बार विधायक रह चुके हैं।