28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा का दबंग अंदाज, होम गार्ड कंपनी कमांडर से की गाली गलौज

विभाग के होमगार्ड कंपनी कमांडर अजय सिंह से गाली-गलौज व मुकदमा लिखवाने की धमकी दे डाली।

2 min read
Google source verification
raebareli

दरोगा का दबंग अंदाज, होम गार्ड कंपनी कमांडर से की गाली गलौज

रायबरेली. रायबरेली में तैनात दबंग दरोगा रवेंद्र सिंह ने अपने ही विभाग के होमगार्ड कंपनी कमांडर अजय सिंह से गाली-गलौज व मुकदमा लिखवाने की धमकी दे डाली। मामला रायबरेली के सदर कोतवाली का है जहां पर होमगार्ड के कंपनी कमांडर अजय सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी जिले में आए दिन विवादों से घिरे रहने वाले दरोगा रविंद्र सिंह आ पहुंचे। किसी बात को लेकर दोनों में नोकझोंक होने लगी। दरोगा रविंद्र सिंह कंपनी कमांडर अजय सिंह से गाली गलौज पर उतारू हो गए। उन्होंने फर्जी मुकदमें में भी धमकी दे डाली। इससे पीड़ित अजय सिंह को अपने साथी होमगार्ड व कोतवाली परिसर में सबके सामने लज्जित होना पड़ा। अपनी शिकायत लेकर अजय सिंह कप्तान से मिलने पहुचे और अपनी बाते कप्तान के सामने रखी।

दरसल राजघाट चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनके लिये पुलिस मैन्युअल कोई मायने नहीं रखते। जनता से बदसलूकी से पेश आना उनके स्वभाव का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में सवाल उठता है क्या आपने विभागीय विवादों को ही नही सुलझा पा रही है रायबरेली पुलिस। एसपी सुजाता सिंह से सभी होमगार्ड और कम्पनी कमांडर के साथ मिले एसपी ने उनकी पूरी बात सुनी, फिर से शेषमणि उपाध्याय क्षेत्राधिकारी को 3 दिन के भीतर जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है कंपनी कमांडर के साथ होमगार्ड भी पहुंचे कंपनी के साथ काफी संख्या में होमगार्ड भी एसपी ऑफिस पहुंचे थे।


शेषमणि उपाध्याय क्षेत्राधिकारी सदर का कहना है कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है सही या गलत का विषय जांच के बाद ही साफ हो पायेगा । जांच की सही रिपोर्ट तैयार करके एसपी को जल्द सौंपी जाएगी । जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें - शिवपाल यादव ने किया बड़ा ऐलान, बेटे आदित्य को दिया पार्टी को सबसे बड़ा पद, 2019 चुनाव के लिये बनाई ये स्ट्रटेजी, सपा में मचा हड़कम्प

Story Loader