3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायफल से फायरिंग करने वाली महिला नेता ने दिखाया जलवा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में राइफल से फायरिंग करने वाली महिला नेता का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये महिला राजा भैया की पार्टी से जुड़ी हुई बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
presentation1.jpg

Women Leader during firing

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. लाइसेंसी रायफल से हवाई फायरिंग करते एक नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हो गया। यह वीडियो दीपावली की रात का बताया जा रहा है और फायरिंग कर रही महिला राष्ट्रीय जनसत्ता दल रायबरेली की प्रधान महासचिव है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है।

नगर कोतवाली के इंदिरा नगर निवासी रेनू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,जो कि दीपावली की रात का बताया जा रहा है। महिला का पति संदीप सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं और इस समय रेल कोच में नौकरी करता है। फायरिंग कर रही महिला राष्ट्रीय जनसत्ता दल की प्रधान महासचिव है, जिस रायफल से फायरिंग हो रही है वह महिला के पति की है। उसका लाइसेंसी भी है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस मामले में कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया की वायरल वीडियो दीपावली की रात में बनाया गया था। मामला इंदिरा नगर से जुड़ा हुआ है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही राइफल को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग