
अरबपति बनने का सपना दिखाने वाले सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़े 10 लोगों पर अपराध दर्ज
रायगढ़. रातों-रात लखपति, करोड़पति व अरबपति का सपना दिखाने वाले सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्रा. लि. के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। खास बात तो यह है कि जब भी कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत करता या फिर पुलिस जांच करने पहुंचती तो कंपनी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के ४ न्यायाधीश द्वारा दिए गए एक ओपेनियन को दिखा कर बचाव किया जाता है। पर कंपनी के एस सदस्य ने खुद को ठगे जाने का एहसास कर करीब दो माह पहले रायगढ़ एसपी से शिकायत की थी।
एसपी ने शिकायत सेल से इस गंभीर मामले की जांच कराई। तब इन बातों का खुलासा हुआ है। ऐसे में, कंपनी के दिल्ली निवासी डायरेक्टर सहित १० लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें रायगढ़ के ३ लोगों का नाम भी शामिल है। जो बड़े-बड़े होटलों में सेमिनार कर लोगों को झांसा देने का काम करते हैं।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के मुदस्सर हुसैन ने रायगढ़ एसपी दीपक झा से सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्रा. लि. के खिलाफ एक शिकायत की। जिसमें कंपनी से जुडऩे के लिए ५०० रुपए व कंपनी द्वारा मिले आईडी के नवीनीकरण के लिए प्रतिवर्ष ५७० रुपए लेने की शिकायत की। वहीं कंपनी से जुड़े वरिष्ट लोगों पर महंगे होटल में सेमिनार कर करोड़पति व अरबपति बनने का झांसा देने का आरोप लगाया। मामला हजारों लोगों से जुड़े होने का देख एसपी ने इसकी जांच थाना स्तर की बजाए अपने शिकायत सेल से कराई।
सेंट्रल स्कूल का शिक्षक भी है शामिल
कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज अपराध मेंं रायगढ़ सेंट्रल स्कूल का शिक्षक तुशांत भोई भी शामिल है। जो स्कूल में तय समय देने के बाद सेमिनार के दिन यानी रविवार को लोगों को लोक-लुभावने बातें कर कंपनी से जोडऩे को लेकर प्रेरित करता था। पीडि़त की शिकायत में सेंट्रल स्कूल के उक्त शिक्षक का भी नाम था। जिसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।
इन पर मामला दर्ज
राधेश्याम साहू, पंचवटी कॉलानी, रायगढ़
जगदीश गिरी गोस्वामी, बैंक कॉलोनी, रायगढ़
तुशांत भोए, सेंट्रल स्कूल शिक्षक, रायगढ़
रमेश पटेल, मंगला बिलासपुर
रजत वर्मा, डायरेक्टर, दिल्ली
सिद्धांत सहगल, नई दिल्ली
हरिश सोधी, जनकपुरी दिल्ली
वंदना आनंद, जनकपुरी दिल्ली
राजपोल अरोरा
राजू आनंद
-सेफ एंड सिक्योर ऑनलाईन मार्केटिंग प्रा. लि. से जुड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें रायगढ़ में कंपनी के प्रमोटरों का नाम भी शामिल है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी- बी राठौर, प्रभारी टीआई, कोतवाली
Published on:
31 Jul 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
