
Election 2018 : इंजीनियरों की टीम ने किया जांच, 25 बैलेट यूनिट और 45 कंट्रोल यूनिट मिले खराब
रायगढ़. विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। चुनाव के लिए ईवीएम मशीन भी आ गए हैं। मशीन आने के बाद आठ इंजीनियरों की टीम ने एक-एक मशीन की जांच पार्टी पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया। जांच के दौरान २५ बैलेट यूनिट और ४५ कंट्रोल यूनिट खराब मिले।
बताया जाता है कि इसमें किसी में टाइमिंग गलत दिखा रहा था तो किसी का एलईडी डिस्पले नहीं हो रहा था तो किसी का डिस्प्ले खराब था। वहीं कुछ बैलेट यूनिट में कनेक्शन की खराबी रही जिसके कारण कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट नहीं हो पा रहा था। ऐसे मशीनों को रिजेक्ट करते हुए वापस भेज दिया गया है।
जिले के १४६७ मतदान केंद्र के लिए २१९६ बैलेट यूनिट और १८३० कंट्रोल यूनिट जिले में आए हैं। मतदान केंद्रों के हिसाब से देखा जाए तो बैलेट यूनिट को करीब ५० प्रतिशत अधिक और कंट्रोल यूनिट को ३० प्रतिशत अधिक भेजा गया है। इसमें २५ बेलेट यूनिट और ४५ कंट्रोल यूनिट को रिजेक्ट होने के बाद वापस भेजा गया है जिसके बदले जल्द ही नया मशीन जिले में आने की बात कही जा रही है।
अन्य पार्टी नहीं लेते हैं रूचि
इवीएम मशीन के परीक्षण के लिए नियमानुसार सभी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया जाता है, लेकिन जांच के दौरान इस बार देखने को मिला कि भाजपा, कांग्रेस जैसे प्रमुख पार्टी के ही पदाधिकारी यहां पहुंचे, शेष अन्य छोटे दलों के पदाधिकारी इसमें रूचि नहीं दिखाए।
इस मशीन से होगा पहला चुनाव
हैदराबाद से आई उक्त मशीन करीब पूरी की पूरी नई है। बताया जा रहा है कि उक्त मशीन से अभी तक एक बार भी चुनाव नहीं कराया गया है। यही कारण है कि परीक्षण के दौरान पुराने डाटा को डिलीट करने में ज्यादा समय नहीं लगा। यहां इस मशीन से पहला चुनाव होगा।
Updated on:
30 Jul 2018 11:47 am
Published on:
29 Jul 2018 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
