
प्रेमी को पसंद नहीं था विधवा प्रेमिका का किसी और से संबंध, समझाइश के बाद भी नहीं मानीं तो टांगी से कर दी हत्या
रायगढ़. पचास साल के प्रेमी को अपनी विधवा प्रेमिका के किसी और के साथ संबंध पर एतराज था। बार-बार समझाइश देेने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो उसने टांगी से उसकी हत्या कर दी। चेहरे पर किए गए कई बार वार से ही आरोपी के गुस्से के संकेत मिले। जिसका पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो अवैध संबंध में हत्या की बात सामने आई। उसके बाद आरोपी प्रेमी को पकड़ कर पूछताछ के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे जेल दाखिल कर दिया है।
धरमजयगढ़ पुलिस ने हत्या के एक मामले का तीन दिनों के अंंदर पर्दाफाश कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना क्षेत्र के कांजीनाला गांव का है। जहां ४५ वर्षीय महिला बालमति यादव पति स्व. गणेश यादव की २६ जुलाई की दोपहर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, जो हमेशा की तरह मवेशी चराने जंगल की ओर गई थी। महिला के चेहरे पर इस कदर वार किया गया था। जिससे यह स्पष्ट हो रहा था कि आरोपी, महिला की हत्या करने को लेकर काफी गुस्से में होगा।
पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरु की। पीडि़त परिजनों के अलावा ग्रामीणों से पूछताछ की। जिसमें गांव के ही ५० वर्षीय कुरसो यादव का नाम सामने आया, जो उक्त महिला के काफी करीब था। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत मेंं लेकर पूछताछ की। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने काफी गुमराह करने की कोशिश की, पर जब उसके रिश्ते को लेकर पुलिस ने सवाल जवाब किया तो आरोपी टूट गया और अपने प्यार का इजहार करते हुए पूरी कहानी को बयां कर दिया। आरोपी की मानें तो पति की मौत के बाद उसने, मृतिका का हर कदम पर साथ दिया। जिससे उनकी नजदीकियां बढऩे लगी।
ऐतराज था मुझे इस नए रिश्ते से..
करीब तीन साल के प्रेम प्रसंग के बीच उसके जीवन में करीब तीन माह पहले गांव का एक अन्य व्यक्ति नीलांबर यादव आ गया। ऐसे में, तीन साल के प्यार को भूला कर वो तीन माह के प्यार को तरजीह देने लगी। जिससे मुझे एतराज था। जब मैंने नीलांबर से संबंध नहीं रखने की बात कही तो वो नहीं मानी, जिसकी वजह से मैं काफी परेशान रहता था। घटना की दोपहर मैं उसे समझाइश देने जंगल गया था, पर हमेशा की तरह वो नहीं मानी। जिसके बाद मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया।
मदद करते-करते बन गया करीबी
आरोपी की पहचान व संदिग्ध के रुप में कुरसो यादव का नाम आने के बाद पुलिस ने उसके व मृतिका के संबंध को खंगाला। तब पता चला कि पति गणेश यादव की मौत के बाद कुरसो उक्त महिला की हर कदम पर काफी मदद की, जिससे उनके बीच नजदीकियांं बढ़ी। इस बात की चर्चा गांव के घर-घर में थी। इस बीच नए प्रेमी के रुप में नीलांबर का नाम आने पर पहले प्रेमी को गुस्सा फूटा और उसने विधवा को मौत के घाट उतार दिया।
महिला की हत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। मृतिका को उसके पहले प्रेमी ने ही मारा है, जो दूसरे प्रेमी से संबंध रखने को लेकर नाराज था। समझाइश देने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो प्रेमी ने टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी- मंजूलता बात, डीएसपी धरमजयगढ़
Published on:
29 Jul 2018 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
