
स्कूलों में फुटबॉल फीवर, छा गया छूहीपाली का सरकारी स्कूल, प्रतिद्वंदी टीम पर दनादन बरसाए गोल
रायगढ़. जिले में बारिश के मौसम के शुरू होने के साथ ही स्कूलों में फुटबॉल फीवर शुरू हो गया है। द फुटबॉल एकेडमी की ओर से आयेाजित यूनिवर्सल यूथ कप इंटर स्कूल लीग कम नॉक आउट फुटबॉल में कई हैरान करने वाले मैच सामने आए। इसमें खास बात यह रही कि प्रायवेट स्कूलों को पछाड़ कर सरकारी स्कूल के बच्चों ने अगले नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसमें गवर्मेंट स्कूल छूहीपाली और शासकीय स्कूल सुलोनी का नाम शामिल है।
इंटरस्कूल टूर्नामेंट का पहला जोन स्तरीय मैच सारंगढ़ में खेला गया। सभी मैचों का आयोजन अशोका पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर किया गया था। दो दिवसीय इस मैच में छह स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें पहला मैच अशोका पब्लिक स्कूल और और मल्टीपर्पज स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच को अशोका पब्लिक स्कूल ने एक-जीरो से जीत लिया। वहीं दूसरा मैच शासकीय स्कूल छूहीपाली और मोनामार्डन स्कूल की टीम के बीच हुआ। इस मैच में छूहीपाली स्कूल ने प्रतिद्वंदी टीम पर दनादन गोल बरसाए और मैच को 6.0 से अपने नाम कर लिया। वहीं तीसरा मैच सुलोनी स्कूल और मल्टीपर्पज स्कूल के बच्चों के बीच खेला गया। इस मैच को सुलोनी शासकीय स्कूल ने 2.0 से अपने नाम कर लिया।
इसके बाद 28 जुलाई को ग्रुप बी का मैच खेला गया। इसमें तीन स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया था। पहला मैच सेंट थॉमस और मोना मार्डन स्कूल के बीच खेला गया। निधार्रित समय में कोई टीम गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रा हो गया। जबकि दूसरा मैच अशोका पब्लिक स्कूल और सुलोनी शासकीय स्कूल के मध्य खेला गया।
Read More : आट्र्स एवं साइंस कॉलेज में एनएसयूआई का हंगामा, कहा- यदि सोमवार तक ऐसा नहीं हुआ तो फिर होगा प्रदर्शन, पढि़ए खबर...
इस मैच में दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल किया और मैच ड्रा हो गया, पर टूर्नामेंट में गोल की संख्या के आधार पर सुलोनी स्कूल की टीम अगले मैच के लिए क्वालिफाई कर गई। वहीं तीसरा मैच छूहीपाली शासकीय स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में भी छूहीपाली स्कूल के बच्चों ने दनादन गोल बरसाए और मैच को 5.0 से अपने नाम कर लिया।
पसीना छुड़ा दे रहे हैं ये बच्चे
सारंगढ़ जोन में खेले गए मैचों की स्थिति को देखें तो छूहीपाली शासकीय स्कूल के बच्चे अपने विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दे रहे हैं। अपने पहले मैच में जहां इन बच्चों ने मोनामार्डन स्कूल को 6.0 से धो दिया था वहीं अपने दूसरे मैच में सेंट थॉमस स्कूल को भी इन लोगों ने 5.0 से पीटा। इस प्रकार इस स्कूल की टीम 11 गोल के साथ अब तक के टूर्नामेंट में सबसे ऊपर है।
सुलोनी के बच्चे भी कम नहीं
वहीं शासकीय स्कूल सुलोनी के बच्चे भी कम नहीं हैं। आम तौर पर छोटे कद के ये बच्चे खेल के दौरान अपने ही उम्र के लंबे बच्चों पर भारी पड़ रहे हैं। सेंट थॉमस स्कूल से मैच के दौरान एक वाकया सामने आया कि सेंट थॉमस के एक बच्चे ने गोल के लिए किक उठाई थी इसी दौरान सुलोनी स्कूल का एक प्लेयर बॉल छीनने के लिए सामने आया और सामने वाले खिलाड़ी के पैरों के नीचे से बॉल लेकर निकल गया। ऐसे में अगले नॉकआउट मैच में दर्शकों की नजर इन बच्चों पर फिर से रहेगी।
अगला तमनार में
द फुटबॉल एकेडमी के मैनेजर दीपक गहलोत ने बताया कि सारंगढ़ जोन के मैच के बाद टूर्नामेंट का अगला मैच तमनार में खेला जाएगा। तीन और चार अगस्त को इस मैच का आयोजन ओपी जिंदल स्कूल के ग्राउंड पर किया जाएगा। पूर्व के मैचों में रेफरी के रूप में सूरज ठाकुर, राजन देवांगन और ललित गहरवार ने अपनी भूमिका निभाई।
Published on:
29 Jul 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
