
पीडि़त परिजन पहुंचे एसपी के पास बोले- आत्महत्या नहीं, बेटे की हुई है हत्या, थानेदार पर लगाए ये गंभीर आरोप, पढि़ए खबर...
रायगढ़. पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम सुर्री मेंं एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति मेंं हुई मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। एसपी से शिकायत करने पहुंचे पीडि़त परिजनों की मानें तो उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि हत्या कर उसके शव को पेड़ पर टांगा गया है। जिसके कई प्रमाण भी है। पीडि़त परिजनों ने पुसौर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए टीआई पर आरोपी को बचाने के एवज में रुपए खाने तक का उल्लेख अपनी शिकायत में की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने पीडि़त परिवार को जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
पीडि़त परिजनों की शिकायत पत्र से मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई 2018 की सुबह गांव के गौरी शंकर गुप्ता ने किशोर दास महंत पिता शीतल दास मंहत को एक मामले में गर्दन पकड़ कर जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद से उनका बेटा घर नहीं आया। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन की गई। जिसके अगले दिन किशोर दास महंत का शव, पास के गांव सुर्री स्थिति एक पेड़ मेंं लटके होने की जानकारी मिली।
Read More : प्रेमी को पसंद नहीं था विधवा प्रेमिका का किसी और से संबंध, समझाइश के बाद भी नहीं मानीं तो टांगी से कर दी हत्या
पुसौर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर पीडि़त परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है। उनके बेटे को गाव के ही गौरीशंकर गुप्ता ने पहले जान से मारने की धमकी दी, उसके बाद हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया है। मृतक के मुंंह मेंं रुई लगी हुई थी, जबकि उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी थे। जिसका उल्लेख पुसौर थाना में दिए गए बयान में भी है। उसके बावजूद पुलिस गौरीशंकर गुप्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
थानेदार ने खाए हैं रुपए
एसपी आफिस में शिकायत करने पहुंचे पीडि़त परिजनों ने पुसौर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। उनकी मानें तो थाने में जाने पर उन्हें अक्सर भगा दिया जाता है। जिससे थानेदार द्वारा संदेही गौरी शंंकर गुप्ता को बचाने की पहल की जा रही है। आवेदन में थानेदार द्वारा इस मामले में दूसरे पक्ष से रुपए खाने की बात का भी उल्लेख किया गया है। वहीं पुलिस ने आला अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
Published on:
29 Jul 2018 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
