22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति विसर्जन के दौरान हादसा : 9 वर्ष के मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत, जिंदल डैम के पास इस हाल में मिली लाश

Drowning Accident In Chhattisgarh : गणेश विसर्जन के दौरान सोमवार की शाम एक मासूम केलो नदी के तेज बहाव में बह गया।

2 min read
Google source verification
गणपति विसर्जन के दौरान हादसा : 9 वर्ष के मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत, जिंदल डैम के पास इस हाल में मिली लाश

गणपति विसर्जन के दौरान हादसा : 9 वर्ष के मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत, जिंदल डैम के पास इस हाल में मिली लाश

रायगढ़. गणेश विसर्जन के दौरान सोमवार की शाम एक मासूम केलो नदी के तेज बहाव में बह गया। जुटमिल थाना क्षेत्र के लेबर कालोनी निवासी अनुसार ठाकुर पिता मुकेश ठाकुर (9 वर्ष) मोहल्ले के गणेश प्रतिमा विर्सजन करने के लिए साथियों के साथ केलो नदी पहुंचा था। इस दौरान अन्य बच्चों के साथ वे भी सोमवार की शाम रपटा पुलिया के पास केलो नदी में प्रतिमा विसर्जन कर रहा था। बताया जा रहा है कि नदी में तेज बहाव होने के कारण वह पानी में बह गया।

यह भी पढ़ें : Crime : सरेआम दहशतगर्दी...उधार पर दी रकम मांगने पर युवक को चाकू से गोदा, लोगों में खौफ

इस बीच विसर्जन करने गए अन्य लोगों ने उसका ध्यान नहीं दिया और सभी लोग रात को वापस घर आ गए। जब बच्चा अनुसार ठाकुर रात करीब 8 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ जानकारी नहीं मिली तो इसकी सूचना जूटमिल पुलिस व चक्रधरनगर पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि रात हो जाने के कारण उसका कहीं पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें : पुलिस की रेड के साथ हुई अपराधियों की सुबह, 53 चाकूबाजों की परेड, 73 को जिलाबदर की तैयारी

ऐसे में मंगलवार की सुबह से ही पुलिस बल और होमगार्ड का रेस्क्यू टीम बच्चे की पतासाजी शुरू किए। रेस्क्यु टीम पानी में खोजते-खोजते जब जिंदल डैम के पास पहुंची तो वहां बच्चा पानी से ऊपर आ गया गया। ऐसे में रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर निकाला। उसकी शिनाख्ती अनुसार ठाकुर के रूप में की गई। मृतक मासूम का शव चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में मिलने के कारण चक्रधरनगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए देर शाम तक पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, पिता ने कहा- किया दुष्कर्म फिर....मौत

प्रतिबंध के बाद भी होता रहा विसर्जन

नगर निगम द्वारा सप्ताहभर पहले ही केलो नदी में प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन मानीटरिंग नहीं हुई। ऐसे में सोमवार की देर रात तक केलो नदी में विसर्जन का दौर चलता रहा। साथ ही जिस स्थानों पर विसर्जन हो रहा था। वहां पर न तो रस्क्यू टीम तैनात थी और न ही कोई लाइट की व्यवस्था। इससे एक मासूम की डूबने से मौत हो गई।