CG News: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल में एक बार फिर हाथियों की सक्रियता देखी गई है। खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर की रेल लाइन को पार करते हुए हाथियों का एक दल नजर आया, जिसमें 5 नन्हें हाथी शावक भी शामिल थे। यह दल आमागांव परिसर से निकलकर बायसी परिसर में घुसा हुआ है।