7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौराहे पर इंसानी पुतले का मिला कटा सिर और नारियल, सोशल मीडिया पर वायरल… पुलिस ने शुरू की जांच

CG News: रायगढ़ जिले में शुक्रवार को सुबह शहर के कोतरा रोड क्षेत्र में बीच चौराहे में इंसानी पुतले का कटा हुआ सिर, नारियल और सिंदूर व अन्य सामग्री रखी हुई थी।

2 min read
Google source verification
चौराहे पर इंसानी पुतले का मिला कटा सिर और नारियल, सोशल मीडिया पर वायरल... पुलिस ने शुरू की जांच(photo-patrika)

चौराहे पर इंसानी पुतले का मिला कटा सिर और नारियल, सोशल मीडिया पर वायरल... पुलिस ने शुरू की जांच(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को सुबह शहर के कोतरा रोड क्षेत्र में बीच चौराहे में इंसानी पुतले का कटा हुआ सिर, नारियल और सिंदूर व अन्य सामग्री रखी हुई थी। इसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों के बीच इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। गुरूवार की देर रात अज्ञात शस ने कोतरा रोड क्षेत्र में दशरथ पान ठेला के सामने चौराहे में इंसानी पुतले का कटा हुआ सिर, नारियल और पूजा सामग्री रख दी थी। आस-पास क्षेत्र में लाल रंग बिखरा था।

CG News: सुबह लोगों की लगी थी भीड़

सुबह जब राहगिरों की नजर उस पर पड़ी तो लोगों के होश उड़ गए। देखते ही देखते घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मौके पर इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना 16 अक्टूबर की देर रात की बताई जा रही है। सुबह लगभग 6 बजे जब लोग अपने काम पर निकलने लगे तब इसे देखा गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस कटा सिर और नारियल को जब्त कर लिया और आस-पास का क्षेत्र सील कर दिया।

तरह-तरह की हो रही चर्चा

वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पुतले के सिर के आस-पास गोल घेरे में लाल निशान बने हुए हैं। कई लोगों का मानना है कि यह काला जादू के प्रयोग का हिस्सा हो सकता है, जबकि कुछ लोग इसे असमाजिक तत्वों का करतूत बता रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस की माने तो इस घटना की सूचना मिलने के बाद कोतरा रोड क्षेत्र में घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ था।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस प्लेटफार्म पर लोग मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग उठा रहे हैं। ताकि इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों को सबक मिल सके। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।