13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खून से लाल हो रहीं सड़कें, बाबाधाम दर्शन करने जा रहे बाइक सवार दंपती को ट्रेलर ने मारी ठोकर, अब तक 3 की मौत

CG Road Accident: एनएच 49 का कोमसनारा मार्ग डेंजर जोन में तब्दील होता जा रहा है। पिछले दो दिनों में यहां दो सड़क हादसा हो चुका है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं तीन लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत (Photo source- Patrika)

ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत (Photo source- Patrika)

Road Accident: एनएच 49 का कोमसनारा मार्ग डेंजर जोन में तब्दील होता जा रहा है। पिछले दो दिनों में यहां दो सड़क हादसा हो चुका है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं तीन लोग घायल हो गए। मंगलवार की रात बाबाधाम दर्शन करने जा रहे बाइक सवार दपत्ति को तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दी। इस हादसे से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।

वहीं मृतक की पत्नी व मासूम बच्ची घायल हो गए। इससे पहले सोमवार की रात भी एक हादसा हुआ था। इसमें बाइक सवार युवकों को ट्रेलर ने ठोकर मार दी थी। इससे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

जानें कैसे हुआ हादसा

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के डभरा निवासी संजू सिदार पिता बुधन सिदार (24 वर्ष) दो दिन पहले अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रायगढ़ अपने जीजा के घर आए थे। वह बुधवार की सुबह पत्नी व बच्चे को लेकर अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 बीडी 7939 में सवार होकर सत्यनारायण बाबाधाम दर्शन करने के लिए जा रहा था।

सुबह करीब 9 बजे के आसपास कोसमनारा चौक के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक ओडी-16 एन 7855 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे से दपत्ति बाइक सहित दूर जा गिरे। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक को बुरी तरह चोंट लगी और वह अचेत हो गया। वहीं संजू सिदार की पत्नी बच्चा घायल हो गए।

घटना को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। इससे कोतरारोड पुलिस कुछ देर में ही मौके पर पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डाक्टरों ने बाइक चालक संजू सिदार को प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला व बच्चे का उपचार के लिए भर्ती किया गया है। मामले में कोतरारोड पुलिस ने मृतक के परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

एक दिन पहले हुआ था हादसा

बीते रविवार की रात हुए हादसे पर गौर करें तो इस एनएच 49 के अमलीभौना गांव के पास ही एक ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी थी। इस हादसे में सारंगढ़ जिला अंतर्गत कोसीर थाना क्षेत्र के ग्राम नूनपानी निवासी जनक साहू 19 साल, भारत यादव 22 साल की मौत हो गई। वहीं हादसे में तोषन चौहान घायल हो गया। वे तीनों युवक भी कोसमनारा बाबाधाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

नहीं रहते पुलिस जवान

इस मार्ग पर हो रहे लगातार हादसे के बाद भी व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, जबकि पूरे सावन माह में बाबाधाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। सोमवार को यह संया काफी ज्यादा होती है। यदि पुलिस के द्वारा कोसमनारा चौक और छातामुड़ा चौैक पर पुलिस जवान तैनात किए जाते हैं तो हादसों पर लगाम लगाया जा सकता है।

चालक मौके से फरार

हादसा होने के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दुर्घटना के बाद चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया है। इससे वाहन मालिक से संपर्क किया गया है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - मोहन भारद्वाज, टीआई, कोतरारोड