
रायगढ़ कलेक्टर कोर्ट में AC का स्वीच ऑन करते ही हुआ धमाका, बाल-बाल बचे कर्मचारी...(PHOTO-PATRIKA)
CG AC Blast: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एसी का कंप्रेसर फटने के कारण धमाका हुआ और एसी के चेंबर में आग लग गई। इस दौरान वहां के कर्मचारी बाल-बाल बचे। कलेक्ट्रेट में हर रोज सुबह में प्रार्थना होता है। सुबह 10 बजे प्रार्थना के बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कक्ष की ओर चले गए।
इस दौरान कलेक्टर कोर्ट के कर्मचारी भी कोर्ट में पहुंचे। इस दौरान वहां के भृत्य ने जैसे ही एसी का स्वीच चालू किया। उसका कंप्रेसर फटा और जोरदार धमाका हुआ। साथ ही एसी चेंबर में आग लग गई। जैसे तैसे पावर कट कराकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक एसी के चेंबर के साथ ही फाल्स सिलिंग का कुछ हिस्सा जल गया था और पूरा कमरा धुंआ-धुंआ हो गया था। कंप्रेसर फटने की आवाज से कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारी भी बाहर निकले और वहां एकत्रित हो गए। यह घटना कर्मचारियों के बैठने के पहले ही घटित हुई जिसके कारण यहां के कर्मचारी बाल-बाल बचे।
संबंधित कर्मचारियों से इस बारे में चर्चा की गई तो उन्होने शार्ट सर्किट के कारण घटना होने की आशंका जताई है। इस घटना के बाद कर्मचारियों को दूसरे कक्ष में शिप्ट कर कक्ष की सफाई कराई गई। हालांकि घटना के बाद तत्काल आग पर काबू पा लिया गया जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
Published on:
02 Sept 2025 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
