
होटल की आड़ में करता था नशे का अवैध करोबार, 90 शीशी कोरेक्स सिरप के साथ आरोपी पकड़ाया
रायगढ़. क्राइम ब्रांच व घरघोड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर प्रतिबंद्धित कोरेक्स सिरप की ९० शीशी को जब्त किया है। खास बात तो यह है कि नशे का यह कारोबार, एक होटल व्यवसायी करता था। जो अपनी दुकान के आड़ में लंबे समय से उक्त सिरप की बिक्री कर लाता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपी को जेल भेजने की पहल की जा रही है।
क्राइम ब्रांच ने अवैध रुप से नशे के कारोबार का संचालन करने वाले तस्करों पर लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घरघोड़ा के टेंडा नवापारा में होटल व्यवसायी मनोज गुप्ता पिता सन्यासी गुप्ता, नाश्ता दुकान की आड़ में नशे कर सामान बेचता है। जिसकी वजह से क्षेत्र में युवा वर्ग, तेजी से नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में, क्राइम ब्रांच ने मुखबिरी का जाल बिछाया और मनोज को रंगे हाथ धर दबोचा।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में घरघोड़ा पुलिस भी साथ में थी। आरोपी मनोज के पास ९० शीशी प्रतिबंद्धित कोरेक्स सिरप की खेप को जब्त किया गया है। जो १००-१०० एमएल का है। पुलिस की मानें तो मनोज की गतिविधियां शुरु से ही संदिग्ध थी। जिसके बाद उस पर नजर रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश करने जेल दाखिल करने की कवायद जारी है।
ओडिशा से लाया था कोरेक्स सिरप
हमेशा की तरह पकड़े गए मादक पदार्थ के तस्कर ने पुलिस की पूछताछ में ओडिशा से उक्त कोरेक्स सिरप की खेप को लाने की बात को स्वीकार किया है, पर सबसे अहम बात यह है कि ओडिशा से सटे सीमा वाली सड़कों पर पुलिस की पकड़ ढीली है। जिसकी वजह से तस्कर, आसानी से शराब, गांजा, कोरेक्स व नशे के अन्य सामान की खेप को लाने में सफल होते हैं। पुलिस को इस बात पर भी मंथन करने की दरकार है।
Published on:
30 Sept 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
