19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने घर को आग के हवाले कर भागे आरोपी को पुलिस ने छह माह बाद किया गिरफ्तार, जानें इस घटना को क्यों दिया था अंजाम

घटना की रिपोर्ट 17 अप्रैल को आरोपी की पत्नी ने थाने में की थी, जिस पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 436 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही थी।

2 min read
Google source verification
अपने घर को आग के हवाले कर भागे आरोपी को पुलिस ने छह माह बाद किया गिरफ्तार, जानें इस घटना को क्यों दिया था अंजाम

अपने घर को आग के हवाले कर भागे आरोपी को पुलिस ने छह माह बाद किया गिरफ्तार, जानें इस घटना को क्यों दिया था अंजाम

रायगढ़. अपने घर को आग के हवाले कर खाक कर देने वाले आरोपी को पुलिस ने 06 महीने बाद पकड़ा है। उक्त आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इसी वजह से उसने घर को जलाकर खाक कर दिया था और फरार हो गया था। घटना के 06 महीने बाद वह फिर से घर लौट आया और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिलाइमुंडा निवासी हीरालाल चौहान अपने पत्नी व बच्चों के साथ अपने ससुराल ग्राम बिजना में रहता था। वहीं हीरालाल के सास-ससुर ने उनके रहने के लिए एक मिट्टी का घर बना दिया था। कुछ साल पहले से आरोपी हीरालाल चौहान काम पर जाना बंद कर दिया था। वहीं जब उसकी पत्नी काम पर जाती तो उसके चरित्र पर शक करता था। 15 अप्रैल को हीरालाल अपनी पत्नी से झगड़ा कर उसे मारने के लिए टांगी और परसूल लेकर दौड़ाया तो वह भाग कर किसी दूसरे के घर जाकर छिप गई।

दूसरे दिन सुबह घर आई तो उसे देख उसका पति शराब पीने चला गया। शराब पीकर आने के बाद उसने घर को आग लगा दिया। इससे पूरा घर, बर्तन, अनाज, कपड़ा जलकर खाक हो गया। वहीं उसके घर से लगा उसके ससुर के पैरावट में भी आग लग गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। वहीं घटना की रिपोर्ट 17 अप्रैल को आरोपी की पत्नी ने थाने में की थी। जिस पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 436 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही थी।

Read More : ग्रामीणों ने दिन में वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, इधर रात में हाथियों ने रौंद दी 13 एकड़ की फसल

सोचा था मर गया होगा, लेकिन लौट आया
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पुलिस व उसके परिजन भी ढूंढ रहे थे, लेकिन वह अपने बिलाईमुंडा स्थित घर, रिश्तेदारों के यहां तथा आसपास के गांव में कहीं नहीं मिला। 06 महीना बीतने के बाद परिजनों ने सोच लिया था कि वह कहीं शराब पीकर मर गया होगा, क्योंकि वह शराब पीने का आदी था। इसी बीच 07 अक्टूबर को वह अचानक बिजना पहुंच गया और अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए उसके साथ झगड़ा करने लगा। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया है।