19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृंदावन कॉलोनी के पीछे खुले मैदान में खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दी दबिश, चार जुआरियों से 13 हजार जब्त

- कोतरारोड थाना क्षेत्र की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
वृंदावन कॉलोनी के पीछे खुले मैदान में खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दी दबिश, चार जुआरियों से 13 हजार जब्त

वृंदावन कॉलोनी के पीछे खुले मैदान में खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दी दबिश, चार जुआरियों से 13 हजार जब्त

रायगढ़. कोतरारोड क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी के पीछे खुले मैदान में जुआ खेल रहे चार जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं सभी जुआरियों से करीब 13 हजार रुपए भी जब्त किया गया है। ज्ञात हो कि दीपावली नजदीक आते ही जिले के जुआरी सक्रिय हो गए हैं। आए दिन जुआ में लाखों रुपए का दांव लगाया जा रहा है। हालांकि लगातार पुलिस की गाज भी इन जुआरियों पर गिर रही है।

Read More : ग्रामीणों ने दिन में वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, इधर रात में हाथियों ने रौंद दी 13 एकड़ की फसल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 07 अक्टूबर की रात्रि कोतरारोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग वृंदावन कॉलोनी के पीछे खुले मैदान में मोमबत्ती के नीचे जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को आता देख कुछ जुआरी तो भाग गए, लेकिन पुलिस ने चार जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने सभी जुआरियों से 12 हजार 700 रुपए भी जब्त किया है। पकड़े गए जुआरियों में रामप्रसाद सारथी, दीनदयाल कॉलोनी रायगढ़, सुकमार उर्फ हरि महतो कृष्णापुर रायगढ़, मसीह चरण मिंज पिता सैहुन मिंज, ईशानगर रायगढ़ शामिल है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।