
दो पिकप में भरा था ये अवैध सामान, नाकेबंदी कर पुलिस ने कंचनपुर तिराहा के पास पकड़ा
रायगढ़. धरमजयगढ़ निवासी दो व्यक्ति अलग-अलग दो पिकप में धरमजयगढ़ क्षेत्र के एक कबाड़ी से करीब ५ टन कबाड़ लेकर पूंजीपथरा क्षेत्र के उद्योगों में खपाने ले जा रहे थे। इससे पहले की घरघोड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें कंचनपुर तिराहा के पास पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने कोई वैध दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर पाए। ऐसे में पुलिस ने ४१ (१-४) के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कबाड़ व दोनों पिकप को भी जब्त कर लिया गया है।
घरघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी १४ अक्टूबर की दोपहर करीब २.३० बजे घरघोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि दो पिकप में दो व्यक्ति करीब ५ टन कबाड़ लेकर पूंजीपथरा क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। सूचन मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए दोनों की पिकप को कंचनपुर तिराहा के पास पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में पिकप सीजी १३ एबी ६३१७ के चालक ने अपना नाम ऋषी कुमार गुप्ता पिता विजय गुप्ता (४८) निवासी धरमजयगढ़ बताया तथा पिकप क्रमांक सीजी १३ डी ०६६५ के चालक ने अपना नाम आनंद कुमार राठिया पिता बोधराम राठिया ३५ वर्ष बताया। दोनों ने ही पुलिस को बताया कि वे धरमजयगढ़ के सफीक नाम कबाड़ी से कबाड़ लेकर उसे पूंजीपथरा क्षेत्र के उद्योगों में खपाने जा रहे थे। जिसका वजन करीब ५ टन है। वहीं आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कोई वैध कागजात भी पेश नहीं कर पाए। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
यह सामान थे पिकप में
पुलिस ने बताया कि पिकप में छड़, लोहे का ऐंगल, बाइक का फ्रेम व रिंग, साइकिल का फ्रेम व रिंग तथा अन्य लोहे के सामन शामिल थे। जिसे वे उद्योगों में बेचते। जहां उद्योगों में कबाड़ को गला कर उसे अन्य मटेरियल तैयार किया जाता।
- मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक साथ दो अलग-अलग पिकप में कबाड़ लेकर धरमजयगढ़ की ओर से आ रहे हैं। सूचना पर नाकाबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को कंचनपुर तिराहा के पास पकड़ा गया हैं। वहीं उनके पास वैध दस्तावेज नहीं होने पर दोनों पिकप व ५ टन कबाड़ को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है- डीएल मिश्रा, घरघोड़ा टीआई
Published on:
14 Oct 2018 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
