18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस पाइप में था लीकेज, माचिस जलाते ही महिला आई आग की चपेट में, गंभीर

- सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुर्शी की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
गैस पाइप में था लीकेज, माचिस जलाते ही महिला आई आग की चपेट में, गंभीर

गैस पाइप में था लीकेज, माचिस जलाते ही महिला आई आग की चपेट में, गंभीर

रायगढ़. अलग-अलग कारणों से एक बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुर्शी निवासी सुशीला कुर्रे २५ वर्ष पति धनश्याम कुर्रे शुक्रवार को शाम करीब ४ बजे चाय बनाने के लिए रसोई में गैस जलाने गई। इस दौरान गैस का पाइप लिकेज था, सुशीला जैसे ही माचिस जलाई, लिकेज के कारण पाइप में आग लग गई। जिससे उसके कपड़े को पकड़ लिया और सुशीला आग के लपटों में घिर गई। उसके शोर मचाने पर परिजनों ने आग बुझाया और इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उपचार के दौरान उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Read More : एचडीएफसी बैंक से रिकवरी का मिला नोटिस तो इन महिलाओं के उड़ गए होश

दूसरी घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीभौना की है। प्रियांशु बरेठ पिता शिव बरेठ (डेढ़ वर्ष) शुक्रवार को शाम को घर में खेल रहा था। इस दौरान उसकी मां कपड़ा धोने के लिए टब में गर्म पानी रखी थी। प्रियांशु खेलते हुए टप में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीसरी घटना में कोसीर निवासी पुनीराम पिता गंगाधर पटेल (२७) कुछ दिन पहले मजदूरी करने के लिए जम्मु गया था। वहां करीब १५ दिन पहले किसी बिल्डिंग में काम कर रहा था। इस दौरान सरिया उपर उठाने के दौरान करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसके बाद मकान मालिक द्वारा उसको एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां तीन दिन इलाज के बाद पैसा नहीं होने के कारण डाक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी।