26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुम टोनही हो कह कर क्षेत्र की एक महिला को आए दिन करते थे प्रताडि़त, पुलिस ने फरार पांच आरोपियों को ऐसे पकड़ा…

- पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा छग टोनही प्रताडऩा के तहत अपराध दर्ज किया

2 min read
Google source verification
तुम टोनही हो कह कर क्षेत्र की एक महिला को आए दिन करते थे प्रताडि़त, पुलिस ने फरार पांच आरोपियों को ऐसे पकड़ा...

तुम टोनही हो कह कर क्षेत्र की एक महिला को आए दिन करते थे प्रताडि़त, पुलिस ने फरार पांच आरोपियों को ऐसे पकड़ा...

कुंजेमुरा. तमनार थाना क्षेत्र में टोनही प्रताडऩा के मामले में फरार चल रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार तमनार क्षेत्र की एक महिला बीते १२ अगस्त को थाने पहुंची और उसे टोनही करते हुए प्रताडि़त किए जाने की रिपोर्ट पुलिस से की।

इस रिपोर्ट में पीडि़ता महिला ने भगत सिंह पिता स्व. लगन सिंह सिदार (45), डिलेश्वरी उर्फ दिल कुमारी बाई पति भगत सिंह सिदार उम्र (38), लक्ष्मण सिदार पिता स्व लगन सिदार उम्र (42), जानू बाई पति लक्ष्मण सिदार (42) वर्ष, रामदुलारी पति स्व. लग्न सिंह सिदार (63) सभी आरोपी कुधरीखार तमनार के रहने वाले हैं।

पीडि़ता ने रिपोर्ट में यह बताया कि आरोपियों के द्वारा उसे टोनही कहकर आए दिन प्रताडि़त करते थे। वहीं यह भी बताया कि पांचों आरोपियों के द्वारा एक बार पीडि़ता के घर घुस गए तुम टोनही हो कहते हुए उनके बेटे लड़के को ठीक करने की बात कहते हुए अभ्रद तरीके से पेश आ रहे थे। इस दौरान पीडि़ता के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506 ,452, 147 भादवि 4,5 छग टोनही प्रताडऩा के तहत अपराध दर्ज किया।

Read More : नवविवाहित महिला भागी शादीशुदा व्यक्ति के साथ, पकड़ ली पुलिस तो महिला ने लगाया ये आरोप...

मुखबिर से मिली सूचना
बताया जा रहा है कि तमनार थाना प्रभारी विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त फरार आरोपी घर आए हुए हैं। ऐसे में विवेक पाटले ने एसआई गोवर्धन प्रधान के नेतृत्व में एक टीम तैयार करते हुए आरोपियों को पकडऩे भेजा। यह आरोपियों के घर पर दबिश दी और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विभागीय प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।