25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकप में भरकर खरसिया की ओर ले जा रहा था ये अवैध सामान, पुलिस की जांच में पकड़ाया

- पुलिस ने दोनों आरोपियों को बींजकोट पहाड़ किनारे खरसिया मार्ग में पकड़ा

2 min read
Google source verification
पिकप में भरकर खरसिया की ओर ले जा रहा था ये अवैध सामान, पुलिस की जांच में पकड़ाया

पिकप में भरकर खरसिया की ओर ले जा रहा था ये अवैध सामान, पुलिस की जांच में पकड़ाया

रायगढ़. बिंजकोट स्थित एसके फैक्ट्री के समीप खेत से 11 क्विंटल कबाड़ चुराकर उसे पिकप में भर कर खरसिया की ओर ले जा रहे दो युवकों को भूपदेवपुर पुलिस ने पकड़ा है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए रिमांड में जेल भेज दिया है। साथ ही कबाड़ और पिकप वाहन को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक पिकप सीजी-11एबी1620 में कबाड़ भरकर उसे खरसिया की ओर लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को बींजकोट पहाड़ किनारे खरसिया मार्ग में पकड़ा। पुलिस ने जब वाहन को चेक किया तो उसमें लोहे का स्क्रैप, लोहे का स्लैग, छड़ व अन्य लोहे के सामान भरे थे। जिसका वजन 11 क्विंटल बताया जा रहा है।

पूछताछ में पिकप चालक ने अपना नाम मुकेश महंत (20) ठाकुरदिया खरसिया बताया। वहीं उसके साथ वाहन में बैठे युवक ने अपना नाम नंदकुमार यादव (33) निवासी छतौना मालखरौदा जिला जांजगीर बताया। पुलिस ने जब आरोपियों से कबाड़ के संबंध में पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि वे बिंजकोट स्थित एसकेएस कंपनी के समीप खेत से इन सारे कबाड़ को चुराकर उसे खरसिया में खपाने जा रहे थे। वहीं इस घटना को अंजाम देने के लिए नंदकुमार छतौना से किसी की पिकप को मांग कर लाया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं कबाड़ व पिकप को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Read More : घर में खेल रहे थे जुआ, भनक लगते ही पुलिस टीम ने दी दबिश,16 जुआरियों से इतने हजार की जब्ती

पहले कर चुके थे रैकी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले ही रैकी कर ली थी। तभी उन्हें पता था कि इतना सारा माल एसकेएस कंपनी के पास खेत में पड़ा है। ऐसे में उनके द्वारा पिकप वाहन लाकर दिनभर सामान को पिकप में लोड किया गया। इसके बाद शाम में उसे लेकर वे खरसिया की ओर जा रहे थे। इससे पहले पकड़ा गए। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जब्त कबाड़ के संबंध में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। उसके मालिक की पतासाजी की जा रही है।