
घर में खेल रहे थे जुआ, भनक लगते ही पुलिस टीम ने दी दबिश,16 जुआरियों से इतने हजार की जब्ती
रायगढ़/कुंजेमुरा. तमनार के झिंकाबहाल गांव के बाजार परिसर में जुआ खेलने की शिकायत पर तमनार पुलिस ने दबिश देकर जांच की। जांच के दौरान वहां करीब १६ जुआरी रंगे हांथों जुआ खेलते हुए पकड़े गए। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात उसे मुखबिर से सूचना मिली कि झिंकाबहाल में कई लोग जुआ खेल रहे हैं।
थाना प्रभारी विवेक पाटले ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान बाजार परिसर के सामने स्थित एक घर में जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने जुआरियों से 47000 रुपए, खाद्य पदार्थ एवं तलपट्टी जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। तमनार थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जुआ व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर उनकी विशोष नजर रहेगी। ऐसी कार्रवाई आगे भी की जाती रहेंगी। उक्त कार्रवाई में तमनार थाना प्रभारी विवेक पाटले सहित एएसआई गोवर्धन प्रधान, एएसआई जेपी निषाद, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, आरक्षक भीष्म देव सागर, सुकृत डहरिया, रोशन एक्का व राजेश राठिया आदि शामिल थे।
ये हुए गिरफ्तार
छापामार कार्रवाई के दौरान तमनार निवासी मनोज पिता रामेश्वर पटनायक (47), चमन प्रजा पिता मंजीत प्रजा (26), डोलेसरा निवासी सुरेश रात्रे पिता रुपऊ रात्रे (28), विद्या राठिया पिता डिग्रीलाल (22), कोसमपाली निवासी ताराचंद चौधरी पिता अर्जुन चौधरी (42), महलोई निवासी सुमन प्रजा पिता नकुल प्रजा (25), तमनार निवासी कमलेश साहू पिता खगेश्वर साहु (40), कोलम निवासी टिकेश्वर चौधरी पिता अर्जुन (55), डोलेसरा निवासी शत्रुघन चौहान पिता लक्ष्मी चौहान (40), तमनार निवासी प्रकाश साव पिता विश्वकांत साव (24), झिकबहाल निवासी निलांबर पटेल पिता हेमलाल पटेल (26), तमनार निवासी राजकुमार जयसवाल पिता अशोक (24), गोपेश जयसवाल पिता मुरली जयसवाल (27) और तमनार निवासी आर्यन पटनायक पिता सुरेश पटनायक (19) को गिरफ्तार किया गया है।
सात जुआरियों से 16500 रुपए जब्त
गांव के बीच बस्ती में जुआ खेलने की शिकायत पर खरसिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों से साढ़े १६ हजार रुपए जब्त किया है। खरसिया पुलिस के अनुसार बुधवार शाम करीब ४.३० बजे खरसिया के ग्राम घघरा गांव में जुआ खेले जाने की शिकायत पर पुलिस ने वहां घेराबंदी कर कार्रवाई की है। इसमें ठूसेकेला निवासी राजूराम पिता घनश्याम राठौर के अलावा ग्राम घघरा निवासी भीषण पिता द्वारिका राठौर, मनोहरलाल पांडेय, छोटेलाल राठौर, कृष्णा केंवट, जयसिंह राठौर, संतोष निषाद आदि जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ १३ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Published on:
01 Nov 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
