
कबाड़ किंग मुन्ना, चुन्ना, कल्लन के प्रभाव वाले तीन ढाबों में खाद्य विभाग की दबिश, लिए गए सेंपल
रायगढ़। स्वास्थ्य विभाग के फूड व सेफ्टी विभाग ने शहर से कुछ दूरी पर स्थित चार ढाबा में दबिश दी। जिसमें तीन स्टार, पोपुलर, लक्की खुले थे। जबकि रौनक ढाबा बंद था। ऐसे में उसके खान-पान सामान की गुणवत्ता संबंधी सेंपल नहीं लिया जा सका है। जिस ढाबों का सेंपल लिया गया है, वो जिले में अवैध कबाड़ के किंग माने जाने वाले मुन्ना, चुन्ना व कल्लन के प्रभाव वाले थे। प्रत्यक्ष व अप्र्रत्यक्ष रुप से उक्त ढाबे का संचालन इनके द्वारा किया जाता है। ऐसे में, फूड व सेफ्टी विभाग की कार्रवाई में रायगढ़ पुलिस भी साथ हो गई। इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान सीएसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की।
शहर से सटे चर्चित तीन ढाबों में गुणवत्ताहीन खान-पान सामान की बिक्री की जा रही थी। जिसकी शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के फूड व सेफ्टी की टीम ने सोमवार की देर शाम स्टार, पोपुलर, लक्की व रौनक ढाबा में दबिश दी। स्वास्थ्य विभाग के फूड व सेफ्टी की टीम के साथ इस कार्रवाई में रायगढ़ पुलिस की टीम भी शामिल थी।
सुनने में थोड़ा अटपटा जरुर लगेगा कि खान-पान के गुणवत्ता मामले की जांच मेंं पुलिस की भूमिका क्या है। शहर में इस बात की चर्चा भी रही, पर मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रुम में प्रेसवार्ता केे दौरान सीएसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इस बात की पुष्टि की। सीएसपी तिवारी ने बताया कि उक्त ढाबा में फूड व सेफ्टी की टीम के साथ पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई है।
स्टार, पोपुलर, लक्की ढाबा कबाड़ किंग मुन्ना-चुन्ना व कल्लन के प्रभाव वाले हैं। जो प्र्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से उक्त ढाबा को संचालित कर रहे थे। जिसकी वजह से शहरवासियों की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है। फूड व सेफ्टी विभाग की टीम ने उक्त ढाबा से खाने का सेंपल जब्त किया है, जिसे जांंच करने के लिए लैब में भेजा गया है। उसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।
रौनक ढाबा मिला बंद
पुलिस व फूड व सेफ्टी विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में स्टार, पोपुलर व लक्की ढाबा से ही खान-पान सामान की सेंपल जब्त की गई है। जबकि रौनक ढाबा बंद मिला, जिसकी वजह से उसके खान-पान सामान की गुणवत्ता संबंधी सेंपल नहीं लिए जा सके हैंं। टीम की माने तो आगे भी उक्त ढाबों पर फूड व सेफ्टी विभाग के अलावा पुलिस की नजर बनी रहेगी।
अवैध कबाड़ व्यवसायियों पर किया फोकस
रायगढ़ एसपी दीपक झा ने रायगढ़ में ज्वानिंग करने के साथ ही अवैध कबाड़ के कारोबार से जुड़े मुन्ना, चुन्ना व अन्य के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरु की। पुलिस को इस मामले में काफी हद तक सफलता भी मिली। पुलिस अब उनके प्रभाव वाले ढाबों पर भी नजर बनाए हुई है। जहां इनके काले कारोबार पर पर्दा डालने की कवायद की जाती है, पर पिछले कुछ माह से अवैध कबाड़ के व्यवसाय से जुड़े लोगों की मानो, शामत आ चुकी है।
Published on:
22 May 2018 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
