
आचार संहिता लगते ही राजनीतिक दलों के फाड़े गए बैनर पोस्टर
रायगढ़. आचार संहिता की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन व नगर निगम के द्वारा राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को फाड़ा गया। यह बैनर पोस्टर सरकारी भवनों व नगर निगम के होर्डिंग्स में लगाए गए थे। वहीं सरकारी इमारत में भी लगे विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बैनर पोस्टर को भी हटाया गया।
विधानसभा चुनाव को नजदीक देख शहर सहित जिले के विभिन्न स्थानों में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न बैनर पोस्टर लगाए गए थे। इसमें सत्ताधारी दल भाजपा के केंद्रीय व राज्य के मंत्रियों के फोटो भी लगे थे। यह बैनर पोस्टर निजी संस्थानों में तो चस्पा ही थी। वहीं कई जगह सरकारी इमारतों में भी लगे हुए थे। वहीं बीते शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे विधानसभा के आचार संहिता की घोषणा हुई। इसके बाद शाम तक यह आदेश भी जारी कर दिया गया कि जितने भी होर्डिंग्स व बैनर पोस्टर लगाए गए हैं, उन्हें हटाया जाए।
इसका आदेश मिलते ही नगर निगम की टीम शहर में निकली और जगह-जगह लगाए गए बैनर पोस्टर को निकाला गया। शनिवार को नगर को निगम की टीम शहर के चक्रधरनगर, कोतरा रोड, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, जूटमिल, कबीर चौक सहित अन्य स्थानों पर पहुंची थी और बैनर-पोस्टर को निकालने की कार्रवाई की।
दूसरे दिन पड़ी फटकार
विभागीय सूत्रों की मानें तो नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में बैनर-पोस्टर को निकालने की कार्रवाई की गई। इसके बाद भी कई जगह से बैनर पोस्टर नहीं निकल सके थे। वहीं जब सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी शहर भ्रमण के लिए निकलते तो यह पोस्टर कई जगह नजर आया। ऐसे में निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई गई। इससे निगम की टीम रविवार को भी सुबह से बैनर-पोस्टर निकालने में जुटा रहा।
हर बिजली खंभों में लगे थे पोस्टर
आचार संहिता के पहले शहर के प्रत्येक बिजली खंभे बैनर पोस्टर से पटे हुए थे। स्थिति यह थी कि कई जगहों के बिजली खंभों में एक साथ तीन से चार बैनर पोस्टर लटकाया गया था। इससे बिजली की रोशनी भी प्रभावित हो रही थी, हालांकि इस कार्रवाई के बाद शहर का अधिकांश हिस्सा खाली हो गया।
अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बैनर पोस्टर निकाले जाने का आदेश जारी किया था। ऐसे में नगरीय निकायों के द्वारा बैनर पोस्टर निकलवाया गया। इसके अलावा कुछ ग्राम पंचायतों में भी सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। इस आदेश के सभी जगहों से यह बैनर पोस्टर हटवाया जा रहा है।
- आचारसंहिता की घोषणा होने के बाद सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर हटवाए जा रहे हैं। मौजूदा समय में अधिकांश हिस्सों में लगे बैनर पोस्टर को हटवाया जा चुका है- विनोद पांडेय, आयुक्त, नगर निगम
Updated on:
07 Oct 2018 04:54 pm
Published on:
07 Oct 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
