22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती को दिलाया शादी का भरोसा और करता रहा अनाचार, दो साल बाद ये हुआ…

- घटना कोतरारोड थाना क्षेत्र की है

less than 1 minute read
Google source verification
युवती को दिलाया शादी का भरोसा और करता रहा अनाचार, दो साल बाद ये हुआ...

युवती को दिलाया शादी का भरोसा और करता रहा अनाचार, दो साल बाद ये हुआ...

रायगढ़. एक युवक ने घरेलू काम करने वाली लड़की को करीब दो साल पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का भरोसा दिलाते हुए करीब दो साल तक उसके साथ अनाचार किया। इस बीच युवती गर्भवती हो गई और एक बच्चे को भी जन्म दिया। वहीं अब युवक ने किसी और लड़की से शादी कर लिया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। घटना कोतरारोड थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल २०१६ में कोतरारोड थाना क्षेत्र निवासी एक युवती घरेलू काम करने जाती थी। इस बीच उसकी मुलाकात पतरापाली निवासी जमीर हुसैन पिता अमीर हुसैन से हुई। तभी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया और मेल-मिलाप भी शुरू हो गया। ०६ अक्टूबर २०१६ को आरोपी ने युवती को शादी का भरोसा दिलाते हुए उसके साथ अनाचार किया। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई और २९ दिसंबर २०१७ को एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद भी आरोपी उसके साथ अनाचार करता रहा।

कर ली दूसरी शादी
२६ जून २०१८ को आरोपी जमीर हुसैन युवती से कहा कि वह सक्ती जा रहा है। इसके बाद उसने अपने समाज में किसी दूसरी लड़की से शादी कर लिया। इसकी जानकारी जब युवती को हुई तो उसने खुद को ठगा महसूस करते हुए घटना की शिकायत थाने में की है।