23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी को भी न लगे भनक इसलिए मिर्ची के साथ लगाया था गांजे का पौधा, पकड़ाया

-पकने को था गांजा, एक महीना में हो जाता पूरी तरह तैयार -मुखबिर की सूचना पर बरमकेला पुलिस की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
किसी को भी न लगे भनक इसलिए मिर्ची के साथ लगाया था गांजे का पौधा, पकड़ाया

किसी को भी न लगे भनक इसलिए मिर्ची के साथ लगाया था गांजे का पौधा, पकड़ाया

रायगढ़. एक व्यक्ति ने अपनी बाड़ी में मिर्ची के फसल के बीच कुछ गांजे के पौधे भी लगाया था। ताकि किसी को इसकी भनक न लगे, लेकिन आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता इससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया और गांजे के पौधे को जब्त कर लिया। घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सकरतुंगा चांदमारी डीपापारा निवासी रत्थुकोडाकू पिता परमानंद कोडाकू 42 वर्ष करीब साल भर पहले से अपने बाड़ी के मिर्ची की फसल के बीच कुछ गांजे के पौधे भी लगाया था। महीने दर महीने गांजा फसल तैयार होने लगा। इस बीच 04 अक्टूबर की दोपहर पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली।

Read More : जब यात्री को हुई ये जानकारी तो चलती ट्रेन से लगा दी छलांग, मौत
सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के बाड़ी में छापामार कार्रवाई करते हुए 04 नग गांजा का पौधा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गांजा को तैयार कर उसे बेचने के फिराक में था, वहीं वह इस भ्रम में था कि मिर्ची के फसल के बीच गांजा का पौधा नजर नहीं आएगा और वह अपने मंसबू में कामयाब हो जाएगा, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गांजे के पौधों का कुल वजन 1 किलो 505 ग्राम है। जिसकी कीमत 8 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे रिमांड में जेल भेज दिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

एक महीने में गांजा हो जाता तैयार
पुलिस ने बताया कि उक्त गांजे के पौधे काफी बड़े हो गए थे, जो पेड़ का आकर ले रहे थे। वहीं उसका फसल भी पकने लगा था। पुलिस ने यह भी कहा कि एकाध महीने के अंदर पूरी तरह से गांजा बनकर तैयार हो जाता। इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी।