
रायगढ़. वायुसेना भर्ती रैली बुधवार से शहर में शुरू हो गई है। पहले दिन प्रदेश के १४ जिले के करीब ढाई हजार अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से अलग-अलग स्टेप में छंटने के बाद अंतिम लिखित परीक्षा में पांच सौ अभ्यर्थी ही पहुंच सके।
ज्ञात हो कि मिनी स्टेडियम में आयोजित भर्ती की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। बुधवार से शुरू हुई इस परीक्षा को लेकर मंगलवार की दोपहर बाद ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था। बुधवार को सुबह ४ बजे से इस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी मिनी स्टेडियम पहुंच गए थे जहां दस्तावेजों के परीक्षण के बाद प्रारंभिक फिजिकल जांच की गई इसके बाद अन्य प्रक्रिया शुरू हुई। बताया जाता है कि पहले दिन इस परीक्षा में १४ जिले के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें करीब २५०० अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें से दस्तावेजों की जांच में ६ सौ कट गए और १९ सौ अभ्यर्थी शामिल होने के लिए पात्र मिले।
१९ सौ अभ्यर्थियों को छह सौ मीटर का दौड़ कराया गया जिसमें एक हजार अभ्यर्थी बाहर हो गए और नौ सौ अभ्यर्थी पात्र मिले। इसके बाद होने वाली पुशअप में दो सौ अभ्यर्थी बाहर हो गए कुलमिलाकर ५ सौ अभ्यर्थी ही पहुंच पाए। इसके बाद १९ मई को १३ जिले के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
आज अनुकूलन परीक्षा
बुधवार को लिखित परीक्षा के लिए चयनित ५ सौ अभ्यर्थियों का पॉलीटेक्निक ऑडिटोरियम में परीक्षा हुई। इसके बाद गुरुवार को इनका अनुकूलन परीक्षा दो स्तर पर होगा जिसमें पहला फिजिकल और दूसरा लिखित परीक्षा है। इसमें चयनित लोगों अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा।
भटकते रहे अभ्यर्थी
मंगलवार को रात में इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आए अभ्यर्थियों को शहर के मुख्य मार्गो में भटकते देखा गया। कई अभ्यर्थी रात में सीधे मिनी स्टेडियम पहुंच गए थे। हांलाकि प्रशासन का कहना है कि अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है वहीं मार्गदर्शन के लिए स्टेशन में हेल्प डेस्क की बात कही गई है।
Published on:
17 May 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
