
शराब के नशे में टुन्न युवक साऊथ बिहार एक्सप्रेस के इंजन में चढ़ा, ट्रेन चालकों से करने लगा हुज्जतबाजी, फिर ये हुआ...
रायगढ़. साउथ बिहार एक्सप्रेस के रायगढ़ स्टेशन पर पहुंचते ही एक युवक शराब के नशे में टून्न होकर ट्रेन को रोकने का प्रयास करने लगा। पुलिस की मदद से उसे नीचे उतारा गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र जेलपारा निवासी कमल चौहान 30 वर्ष शराब का आदी है। इसी दौरान रविवार को भी सुबह से ही खाली पेट शराब का सेवन कर रहा था, दोपहर करीब एक बजे जैसे ही साउथ बिहार एक्सप्रेस रायगढ़ प्लेटफार्म पहुंची कोमल ने दौड़कर ट्रेन के इंजन में चढ़ गया, वहां ट्रेन चालकों से हुज्जतबाजी करते हुए कहने लगा कि यह ट्रेन रायगढ़ से आगे नहीं जाएगी। कुछ देर तक ट्रेन चालक उसे उतारने की कोशिश की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी तो इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई, जिसके बाद जीआरपी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को ट्रेन से नीचे उतारा गया। तब जाकर ट्रेन आगे रवाना हुई।
पुलिस की डर से किया नौटंकी
उक्त युवक को जीआरपी पुलिस ने पकड़कर थाने ला रही थी, इसी दौरान युवक ने प्लेटफार्म पर गिरकर पेट दर्द होने का नाटक करने लगा। काफी देर तक उसे उठाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वो नहीं उठ पा रहा था। कुछ देत तक उसके छटपटाने के बाद जब पूछा गया तो उसने बताया कि वह सुबह से बगैर कुछ खाए शराब का सेवन कर रहा है, इस कारण उसके पेट में तेज दर्द हो रहा है। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
जूट गई थी यात्रियों की भीड़
प्लेटफार्म पर जब युवक ने लोट-लोटकर रोने लगा तो इसे देखने के लिए यात्रियों की भीड़ जुट गई थी। वहीं जब आरोपी युवक को अस्पताल भिजवाया गया तब जाकर वहां से भीड़ खत्म हुई।
Published on:
21 Oct 2018 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
