
अमृत मिशन योजना के तहत तैयार किए गए 88 करोड़ के इस प्रस्ताव को मिली स्वीकृति, जानें क्या होगा खास
रायगढ़. अब शहर में जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू होगा। अमृत मिशन योजना के तहत तैयार किए गए ८८ करोड़ के इस प्रस्ताव को तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है। सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव पर गौर किया जाए तो इसमें शहर के अंदर कहीं पर भी तोड़-फोड़ व पाइप लाइन बिछाने का काम नहीं है शहर के पुराने नाले व नालियों को यथावत रखा गया है जो कि शहर से बहते हुए आकर केलो नदी में मिलते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रस्ताव में केलो नदी के दोनो छोर में शहर के शुरुआत से लेकर अंत तक करीब ९ किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस ९ किलोमीटर के दायरे में आने वाले १२ नाले व नालियों का पानी केलो में न जाकर उक्त पाइप लाइन के माध्यम से शहर के बाहर पहुंचाया जाएगा और शहर के बाहर दो स्थानों में ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होगा। जहां उक्त गंदे पानी को स्वच्छ कर उसे वापस केलो में छोड़ा जाएगा।
देखा जाए तो रायगढ़ व जगदलपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को पहले ही मंजुरी मिल गई है लेकिन केबिनेट में विधिक रूप से मंजूरी दो दिन पहले हुई बैठक में दी गई है। हांलाकि इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मौखक रूप से जानकारी मिली है लेकिन अभी लिखित में कोई आदेश नहीं आया है। लिखित में आदेश आने के बाद इसमें आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
इन पर नियंत्रण कैसे?
केलो नदी में गंदा पानी शहर के नाले व नालियेां से तो पहुंचता ही है इसके अलावा ऊपरी क्षेत्र में देखा जाए तो घरघोड़ा, तमनार व गेरवानी क्षेत्र में स्थापित उद्योग भी उद्योग का गंदा व रसायनयुक्त पानी केेलो में पहुंचता हैं, जिसको लेकर पूर्व में कई बार शिकायत की गई है इसके बाद कुछ उद्योगों पर कार्रवाई भी हुई है। इस पर नियंत्रण को लेकर सवाल उठ रहा है।
प्रस्ताव है कि दोनों छोर में बनेगा ट्रीटमेंट प्लांट
सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रस्ताव के अनुसार ८८ करोड़ रुपए में ८ किलोमीटर तक दोनो छोर में पाइप लाइन के कार्य के साथ शहर के अंत में केलो के दोनो छोर में ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की तैयारी है ताकि दोनो छोर से एकत्रित होने वाले गंदे पानी को स्वच्छ करने का काम आसानी से करते हुए वापस केलो में छोड़ा जा सके।
Published on:
01 Oct 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
