
मतदाताओं की संख्या बढ़ी, आठ सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने निर्वाचन ने आयोग को भेजा प्रस्ताव
रायगढ़. जिले में विधानसभा चुनाव के लिए आठ सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने आयोग को प्रस्ताव भेजा है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुसार क्षमता से अधिक मतदाता हो रहे हैं जिसके कारण दो भागों में बांटने के लिए आठ सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव भेजा गया है।
विदित हो कि निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के लिए १२ सौ मतदाता संख्या के पीछे एक मतदान केंद्र होना चाहिए इससे अधिक होने पर दो मतदान केंद्र। चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है और नए मतदान केंद्र बनाए जाने के लिए प्रक्रिया काफी लंबी है इसको देखते हुए जिला निर्वाचन आयोग ने पांचों विधानसभा के ऐसे आठ मतदान केंद्रों के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा है।
विदित हो कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व भी पुराने रिकार्ड के आधार पर अनुमान लगाकर ९ मतदान केंद्र में सहायक मतदान केंद्र की जरूरत पडऩे की संभावना जताते हुए आयोग को सूचना दिया गया था लेकिन मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद यह आकड़ा ८ हो गया है। और इसके लिए प्रस्ताव को जानकारी भेजी गई है।
सबसे अधिक खरसिया में
पांचों विधानसभा में देखा जाए तो सहायक मतदान केंद्र बनाने की अधिक जरूरत खरसिया विधानसभा में पड़ रहा है। खरसिया में जहां तीन सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव भेजा गया है तो वहीं सारंगढ़ में २, लैलूंगा, रायगढ़ ओर धरमयजयगढ़ में १-१ सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव भेजा गया है।
किसका सहायक मतदान केंद्र कहां
लैलूंगा के केशला 10 का मतदान केंद्र माध्यमिक शाला केशला है इसका सहायक मतदान केंद्र उसी स्कूल के कक्ष क्रमांक २ में बनाने का प्रस्ताव है। इसी प्रकार रायगढ़ के गढ़उमरिया में प्राथमिक शाला गढ़उमरिया मतदान केंद्र का सहायक मतदान केंद्र दो किलोमीटर के भीतर प्राथमिक शाला बोंदाटिकरा में बनाया जा रहा है। सारंगढ़ के शाला प्राथमिक स्कूल कोसीर का सहायक मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला कोश£ाई मंदिरपारा को बनाया गया है।
-मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद पांचों विधानसभा के आठ मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अधिक है जिसको लेकर सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव भेजा गया है- संजय दीवान, अपर कलक्टर रायगढ़
Published on:
30 Sept 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
