31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़ी में घुस मक्का व बरबटी को चट कर रही थी बकरी, पत्थर से मार भगाई सेबोती तो देख ली उमावती, फिर हो गया बवाल…

कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ी में बकरी (Goat) घुस जाने की बात पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

2 min read
Google source verification
बाड़ी में घुस मक्का व बरबटी को चट कर रही थी बकरी, पत्थर से मार भगाई सेबोती तो देख ली उमावती, फिर हो गया बवाल...

बाड़ी में घुस मक्का व बरबटी को चट कर रही थी बकरी, पत्थर से मार भगाई सेबोती तो देख ली उमावती, फिर हो गया बवाल...

रायगढ़. बाड़ी में बकरी (Goat) घुस जाने के बाद दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष में प्रार्थिया उमावती यादव पति डुलेराम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कदमढोढ़ी में रह कर घर-गृहस्थी का काम करती है। 28 जून की शाम साढ़े पांच बजे उमावती की बकरी (Goat) सेबोती यादव के बाड़ी तरफ गई थी। बकरी को सेबोती यादव पत्थर मार कर भगा रही थी। जिसे देख उमावती ने सेबोती को अपनी बकरी (Goat) को मारने से मना किया तो वह भड़क गई और उमावती के पास आकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे पत्थर से मारपीट की। घटना को देख उमावती का पति बीच-बचाव किया।

Read More : घाघरा, चुन्नी पहन कर बैंक से चोरी का प्रयास करने वाले इस आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
वहीं दूसरे पक्ष में प्रार्थिया सेबोती यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कदमढोढ़ी में रहती है। वहीं अपने बाड़ी में मक्का, बरबटी की फसल लगाई है। 28 जून की शाम डुलेराम यादव की बकरी इनके बाड़ी में लगे फसल को नुकसान पहुंचा रही थी। ऐसे में सेबोती बकरी को बाड़ी से दूर भगा दी। इतने में डुलेराम की पत्नी उमावती बकरी (Goat) को पत्थर से क्यों मार रही हो कहकर गाली-गलौज करने लगी।

Read More : पुलिस की नाकेबंदी को तोड़ भागे गांजा तस्कर, फिर क्या था सरिया टीआई ने भी फिल्मी स्टाइल में किया पीछा, फिर जो हुआ पढि़ए पूरी स्टोरी...

उसी समय सेबोती की बेटी पानी लेने हैंडपंप जा रही थी। तभी रास्ते में डुलेराम यादव प्रार्थिया की बेटी को देख कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए टांगी से मारपीट किया। वहीं जब सेबोती बीच-बचाव करने गई तो उमावती व उसका पति दोनों इनके साथ हाथ-मुक्का व टांगी से मारपीट की। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Story Loader