
Raigarh News: विगत दिनों सारंगढ़ उपजेल में कैदियों से मारपीट मामले में जांच रिपोर्ट सही पाए जाने पर सारंगढ़ उपजेल अधीक्षक सहित दो प्रहरियों को निलंबित किया गया है। साथ ही संबंधितों पर विभागीय जांच की जा रही है। सारंगढ़ उपजेल में पैसे की लेन-देन की बात को लेकर जेलर व प्रहरियों ने बंदियों से मारपीट की गई थी। इससे एक बंदी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
इसकी शिकायत पर मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं रायपुर द्वारा केंद्रीय जेल बिलासुपर के अधीक्षक खोमेश मंडावी जांच के लिए विगत 28 फरवरी को सारंगढ़ उपजेल पहुंच कर मामले की जांच कर प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को सौंपा था, जिसे जेल मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए और जांच में आए तथ्यों के आधार पर सारंगढ़ उपजेल के सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें मुख्यालय केंद्रीय जेल बिलासपुर में अटैच किया है। इसके अलावा सारंगढ़ उपजेल के दो प्रहरियों पर निलंबन की गाज गिरी है। वहीं अन्य कर्मचारी भी जांच में दोषी पाए गए हैं, जिससे इनके ऊपर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
बंदियों से मारपीट करने का मामला
विगत दिनों सारंगढ़ उपजेल का जेलर संदीप कश्यप अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर निरूद्ध बंदियों से पैसे की मांग किए थे। रुपए नहीं देने पर बरमकेला ब्लाक के ग्राम बोंदा निवासी दिनेश चौहान व अन्य के साथ मारपीट की गई। इससे वे गंभीर रूप से घायल हुए। इसकी शिकायत होने पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर ने एसडीएम वासु जैन को जांच का आदेश दिया। ऐसे में चार सदस्यीय टीम ने इस मामले में गहनता से जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप था। प्रारंभिक जांच में ही स्पष्ट हो गया था कि उक्त बंदी से मारपीट की गई है। इस मामले को लेकर जेल मुख्यालय भेज कर कार्रवाई की अनुंशसा की गई थी।
Updated on:
03 Mar 2024 03:45 pm
Published on:
03 Mar 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
