22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैदियों से मारपीट के मामले में बड़ा एक्शन… सहायक जेल अधीक्षक व 2 प्रहरी निलंबित

Raigarh Jail: विगत दिनों सारंगढ़ उपजेल में कैदियों से मारपीट मामले में जांच रिपोर्ट सही पाए जाने पर सारंगढ़ उपजेल अधीक्षक सहित दो प्रहरियों को निलंबित किया गया है। साथ ही संबंधितों पर विभागीय जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification
raigarh_6.jpg

Raigarh News: विगत दिनों सारंगढ़ उपजेल में कैदियों से मारपीट मामले में जांच रिपोर्ट सही पाए जाने पर सारंगढ़ उपजेल अधीक्षक सहित दो प्रहरियों को निलंबित किया गया है। साथ ही संबंधितों पर विभागीय जांच की जा रही है। सारंगढ़ उपजेल में पैसे की लेन-देन की बात को लेकर जेलर व प्रहरियों ने बंदियों से मारपीट की गई थी। इससे एक बंदी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: उपसरपंच, जनपद सदस्य रहे.. अब BJP ने रायगढ़ लोकसभा सीट से दिया मौका, जानें राधेश्याम राठिया का प्रोफाइल

इसकी शिकायत पर मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं रायपुर द्वारा केंद्रीय जेल बिलासुपर के अधीक्षक खोमेश मंडावी जांच के लिए विगत 28 फरवरी को सारंगढ़ उपजेल पहुंच कर मामले की जांच कर प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को सौंपा था, जिसे जेल मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए और जांच में आए तथ्यों के आधार पर सारंगढ़ उपजेल के सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें मुख्यालय केंद्रीय जेल बिलासपुर में अटैच किया है। इसके अलावा सारंगढ़ उपजेल के दो प्रहरियों पर निलंबन की गाज गिरी है। वहीं अन्य कर्मचारी भी जांच में दोषी पाए गए हैं, जिससे इनके ऊपर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 16 साल की नाबालिग हुई गर्भवती, पेट दर्द का इलाज कराने के बाद डॉक्टर ने किया खुलासा, बलात्कार के केस में युवक गिरफ्तार

बंदियों से मारपीट करने का मामला

विगत दिनों सारंगढ़ उपजेल का जेलर संदीप कश्यप अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर निरूद्ध बंदियों से पैसे की मांग किए थे। रुपए नहीं देने पर बरमकेला ब्लाक के ग्राम बोंदा निवासी दिनेश चौहान व अन्य के साथ मारपीट की गई। इससे वे गंभीर रूप से घायल हुए। इसकी शिकायत होने पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर ने एसडीएम वासु जैन को जांच का आदेश दिया। ऐसे में चार सदस्यीय टीम ने इस मामले में गहनता से जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप था। प्रारंभिक जांच में ही स्पष्ट हो गया था कि उक्त बंदी से मारपीट की गई है। इस मामले को लेकर जेल मुख्यालय भेज कर कार्रवाई की अनुंशसा की गई थी।