2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking- तंत्र-मंत्र की आशंका, घर से चंद किमी दूर बिना सिर के मिला बालक का धड़

धड़ को बोरे में भरकर फेंका तालाब में, पत्थर भी भरा, ताकि शव न आ सके ऊपर

2 min read
Google source verification
क्राइम ब्रांच सहित आसपास थाने के स्टाफ पहुंचे मौके पर

क्राइम ब्रांच सहित आसपास थाने के स्टाफ पहुंचे मौके पर

रायगढ़. 26 अप्रैल की शाम से लापता बालक की सिरकटी लाश घर से करीब ढाई किमी दूर स्थित तालाब में मिली है। बालक का सिर अब तक पुलिस को नहीं मिला है। वहीं पुलिस का कहना है

कि बालक के धड़ को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डाल पानी में फेंका गया था, ताकि शव पानी की सतह पर न आ सके, लेकिन बॉडी में हवा भरने की वजह से शव पानी के ऊपर आ गया और नहाने गए ग्रामीणों ने उसे देख लिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई में लग गई।

घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि मृतक विष्णु लोहार पिता पंचराम लोहार निवासी मुड़ापार नारायणपुर लैलूंगा का रहने वाला था, जोकि 26 अप्रैल की शाम घर के बाहर खेल रहा था और लापता हो गया। पीडि़त परिजनों ने 26 अप्रैल को बालक के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी,

जिस पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी। वहीं 28 अप्रैल की दोपहर करीब 02 बजे बालक का शव खाल्हेपारा तालाब में बोरी में भरा मिला है। वहीं बालक के शरीर में सिर नहीं होने की वजह से पुलिस तथा ग्रामीण नरबलि की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में तालाब तथा आसपास के मंदिरों में बालक के सिर को ढूंढा जा रहा है।

वहीं पुलिस का कहना है कि पंचनामा कार्रवाई के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के अलावा धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को मिलने पर मौके पर रैरुमा चौकी पुलिस, धरमजयगढ़ पुलिस, क्राइम ब्रांच व एसएलएल के अधिकारियों को भेजा गया है। वहीं इस घटना के बाद से बालक के परिजन सदमें में हैं, जिस वजह से पुलिस उनका बयान दर्ज करने में असमर्थ है।