2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरे ये क्या! पानी पिला-पिला कर आखिर कौन सी कहानी सुना रही है पुलिस

स्लोगन है कि गर्मी में पहले एक गिलास पानी

2 min read
Google source verification
स्लोगन है कि गर्मी में पहले एक गिलास पानी

स्लोगन है कि गर्मी में पहले एक गिलास पानी

रायगढ़. इन दिनों यातयात पुलिस व जिला पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को यातयात नियमों के पालन के लिए जागरूक करने के लिए कई प्रकार के विधियों का सहारा लिया जा रहा है,

कहीं कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं तो कहीं रैली निकल रही है। इसी कड़ी में छाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। सड़क पर चलने वाले लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा की कहानी और यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। लेकिन इससे पहले उन्हें ठंडा पानी पिलाया जा रहा है ताकि उनका मिजाज मौसम के कारण उखड़े नहीं।


विदित हो कि 28अप्रैल को एसपी दीपक कुमार झा के आदेशानुसार एस डीओपी अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन तथा थाना छाल के टी आई अभय सिंह बैस के निर्देशानुसार छाल क्षेत्र में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

पुलिस विभाग के तयशुदा 23 अप्रेल से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत टीआई अभय सिंह बैस ने थाना स्टाफ के साथ सड़क सुरक्षा के निर्धारित नियमो एवं कायदों की सड़क यात्रियों को रोक-रोक कर समझाया गया साथ ही सड़क यात्रियों को रोक कर पहले एक गिलास पानी पिलाया जा रहा था।

उसके बाद उन्हें सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के पालन नहीं करने से होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहने की सलाह दी गई पहली बार छाल पुलिस की इस तरह पानी पिलाकर दी गई समझाईश वाली कार्यवाही को देख यात्रियों ने पुलिस की काफी सराहना भी की है।


इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कल 27 अप्रैल को छाल से घड़घोड़ा मार्ग पर आर्शीवाद ढाबा के पास मुख्य मार्ग पर थाना छाल में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रमेश बेहरा एवं थाने के पुलिस स्टाफ द्वारा मोटर चेकिंग के दौरान कुल 18 प्रकरण बनाये गए। कुल 4200 रुपए समन शुल्क, 2बिना हेलमेट,14-तीन सवारी, 2 बिना कागजात की कार्यवाही की गई


दी गई समझाईश
23 से 30 अप्रैल सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगो को समझाइश दी जाएगी कि नशे के हालत एवं बिना हेलमेट एवं तीन सवारी के मोटर वाहन न चलाएं।