CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हाथियों की अनोखी समझदारी और सामाजिक व्यवहार का एक दुर्लभ नज़ारा सामने आया है। ड्रोन कैमरे में कैद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बड़े हाथी ने छोटे शरारती हाथी को अनुशासन सिखाते हुए उसकी पूंछ और कान पकड़कर सुधारा। जंगल के भीतर इस तरह का दृश्य न केवल रोमांचक है, बल्कि यह हाथियों की गहरी बुद्धिमत्ता और पारिवारिक संरचना की झलक भी देता है।