23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगरीय निकाय चुनाव: BJP कार्यकर्ताओं ने महिला को फर्जी मतदान करते रंगे हाथों पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा…

CG Nikay Chunav: भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक महिला को फर्जी मतदान करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में लिया और उसे कोतरा रोड थाने ले जाया गया।

2 min read
Google source verification
नगरीय निकाय चुनाव: BJP कार्यकर्ताओं ने महिला को फर्जी मतदान करते रंगे हाथों पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा...

CG Nikay Chunav: रायगढ़ जिले में निकाय चुनाव के दौरान मंगलवार को किरोड़ीमल नगर पंचायत क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में अंतिम समय में फर्जी मतदान को लेकर माहौल बिगड़ गया। दो प्रमुख पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर ही हंगामा शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पर कोतरा रोड पुलिस ने एक महिला को थाना लगाया गया जहां उससे पूछताछ हुई।

मंगलवार को सुबह से किरोड़ीमल नगर में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी अंतिम दौर में करीब 4.30 बजे आजाद चौक किरोड़ीमल स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए पति-पत्नी पहुंचे। बताया जाता है कि महिला के वोटर आईडी का फोटो मैच न करने की बात को लेकर यहां पर हंगामा शुरू हो गया। इसकी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दी गई। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचते उसके पूर्व ही महिला के साथ आया पुरूष गायब हो गया हांलाकि महिला को रोक लिया गया था जिसे बाद में कोतरा रोड पुलिस थाने लेकर आ गई। इस घटना के बाद मौके पर हंगामा चलता रहा।

यह भी पढ़े: CG Election 2025: जगदलपुर में वोटिंग के बीच जबरदस्त हंगामा, फर्जी वोट को लेकर हुआ बवाल, देखें VIDEO

बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोनो प्रमुख पार्टी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। देर रात तक थाने के बाहर नारेबाजी का दौर चलता रहा। माहौल गहमा-गहमी रही और थाने के अंदर पुलिस के अधिकारी महिला से पूछ-ताछ कर दस्तावेजों की जांच करते रहे। इसको लेकर कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसिव नहीं किया। वहीं उनके मोबाइल नंबर पर वाट्सअप मैसेज किया गया, लेकिन उन्होंने मैसेज का भी जवाब नहीं दिया।

यहां भी लगा फर्जी मतदान का आरोप

जिला मुख्यालय में सत्तीगुढ़ी चौक स्थित इंदिरा गांधी बालक शाला वार्ड क्रमांक-14 के मतदान केंद्र में दोपहर में फर्जी मतदान का आरोप लगा। यहां भी माहौल बिगड़ता उसके पूर्व कोतवाली पुलिस जिसके उपर फर्जी मतदान का आरोप लग रहा था उसे पकड़कर थाने ले आई।