29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

Video :- स्टेट बैंक चक्रधरनगर शाखा के टूटे ताले, मचा हड़कंप

महिला का कुर्ती पहन कर बैंक अंदर घुसा अज्ञात चोर, किया चोरी का प्रयासमौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम

Google source verification

रायगढ़. जिला सहित शहर में चोर काफी सक्रिय हो गए हैं। पहले चोर छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम दे रहे थे, लेकिन कोतवाली व कोतरारोड क्षेत्र में हुई बड़ी-बड़ी चोरियों के बाद अब चोर चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में भी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पांव पसार चुके हैं। चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह घर, मकान, दुकान तो दूर अब बैंक को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। इसी क्रम में अब अज्ञात चोर ने मंगलवार की देर रात स्टेट बैंक इंडिया के चक्रधर शाखा का ताला तोड़कर अंदर से चोरी का प्रयास किया है। हालांकि चोर सफल नहीं हुआ, लेकिन बैंक का ताला तोड़ कर बैंक अंदर चोरी करने घुस जाना पुलिस के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। वहीं चोर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए नकाब तो पहना ही है, साथ में महिला का कुर्ती भी पहना है। ताकि पुलिस को लगे कि इस घटना को किसी महिला ने अंजाम दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह चक्रधर नगर पुलिस को बैंक कर्मचारियों से सूचना मिली कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चक्रधर नगर शाखा में चोरी हुई है। सूचना मिलते ही चक्रधर नगर टीआई युवराज सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एसपी राजेश कुमार अग्रवाल, एएसपी अभिषेक वर्मा व सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। मौके की स्थिति यह थी कि बैंक के बाहर साइड में दो ताले टूट कर पड़े थे। वहीं कुछ दूर आगे रेलवे ट्रैक के पास झाडिय़ों के बीच एक महिला का नया गाउन पड़ा था। वहीं उसी के पास एक अन्य ताला भी पड़ा था। ऐसे में पुलिस ने बैंक के अंदर सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक व्यक्ति मुंह में नकाब पहन कर बैंक के अंदर घुसा। इसके बाद सारे कैबिन व काउंटर के अंदर जा-जाकर सारे लॉकर को तोडऩे का प्रयास किया। जब वह सफल नहीं हुआ तो वहां से भाग निकला।

तोड़ दिया सायरन, इसलि नहीं बजा
इस संबंध में सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि अज्ञात चोर इतना शातिर था कि उसने बैंक अंदर जाकर पहले सायरन को तोड़ दिया। ताकि सायरन बजने पर आसपास के लोग न जग जाए और पुलिस आ जाए। वहीं उक्त चोर ने बैंक के अंदर स्थित सीसीटीवी कैमरे को भी तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन नहीं तोड़ पाया।

आधे घंटे तक कॉलेज में घुमता रहा डॉग
घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था। ऐसे में डॉग को झाडिय़ों पर पड़े महिला के कुर्ती को सुंघाया गया तो डॉग पहले दौड़ते हुए बैंक के अंदर घुसा वहीं कुछ कैबिन व रूम में जाने के बाद वापस निकल कर दौड़ते हुए बैंक के पास स्थित डिग्री कॉलेज में घुस गया। कॉलेज पहुंचने के बाद डॉग कॉलेज के अंदर, बाहर सभी तरफ करीब आधे घंटे तक घूमता रहा। ऐसे में पुलिस सूत्रों का मानना है कि हो सकता है चोर घटना को अंजाम देने के बाद कॉलेज के अंदर घुसा हो।

जुटाते रहे सुराग
घटना के बाद पुलिस की टीम खोजबीन करते बैंक के पीछे स्थित रेलवे ट्रैक पर भी पहुंची थी, ताकि कोई सुराग मिल जाए। पुलिस अधिकारियों की मानें तो उनके पास अभी सिर्फ सीसीटीवी फुटेज, कुछ ताले व झाडिय़ों पर मिला कपड़ा ही है। उसी आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी को पकडऩे पुलिस ने जी-जान लगा दिया है।

इतनी पुलिस, फिर भी हो रही चोरी
शहर में थानों की पुलिस के अलावा पीसीआर, डॉयल ११२, पुलिस पेट्रोलिंग की टीम भी मौजूद रहती है। जिनके द्वारा रात में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया जाता है। ताकि कहीं कोई अपराध या अपराधिक गतिविधियां तो नहीं हो रही। इसके बाद भी चोर पुलिस की नाक नीचे बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं। ऐसे में रात्रि गश्त का कोई फायदा ही नहीं निकल रहा। यह अलग बात है कि बैंक में चोरी नहीं हुई, अगर चोरी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता।

स्टेट बैंक चक्रधरनगर शाखा के टूटे ताले, मचा हड़कंप