
विजयदशमी: असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण का दहन
रायगढ़। CG News: शहर के तीन समितियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था। जिससे अलग-अलग समय में तीनों जगह रावण के प्रतिमा का दहन किया गया। शहर के रामलीला मैदान में नवरात्र शुरू होने के बाद से ही यहां रामलीला का मंचन हो रहा था, जो मंगलवार को दसवें दिन दशहरा पर्व पर रावण दहन के बाद समाप्त हुआ।
वहीं अन्य सालों की तरह इस साल भी शहर के अलग-अलग तीन स्थान रामलीला मैदान, नटवर स्कूल मैदान व मिनी स्टेडियम चक्रधर नगर में रावण का प्रतिमा तैयार किया गया था। जहां शाम होते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा। इस बीच आयोजन समिति द्वारा आयोजित किए गए रामलीला में राम-रावण युद्ध के बाद रावण का दहन किया गया। वहीं रामलीला मैदान में परंपरा के अनुसार पिछले पांच दशक से भी अधिक समय से रामलीला का मंचन होता आ रहा है।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा नवरात्रि के पूरे दस दिन रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन किया किया गया था, जिससे नवरात्र शुरू होने के बाद हर दिन यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर रामलीला का आनंद उठा रहे थे।
वहीं इस संबंध में सार्वजनिक रामलीला समिति के अध्यक्ष दीपक पांडेय ने बताया कि शाम पांच बजे रामलीला मैदान से रामजी की सवारी निकली थी जो शहर के चौक-चौराहे होते हुए रामलीला मैदान पहुंची, जहां राम-रावण युद्ध के बाद रात करीब 9 बजे असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक रावण के पुतले को दहन किया गया। वहीं चक्रधरनगर दशहरा समिति के संरक्षक पंकज कंकरवाल ने बताया कि मिनी स्टेडियम में शाम करीब 6 बजे कार्यक्रम शुरू हो गया था, जो देर शाम करीब 8 बजे रावण दहन किया गया। इसके साथ ही नटवर स्कूल में बने 51 फीट ऊंचाी रावण के पुतले का दहन 8.30 बजे किया गया।
यह भी पढ़ें: परंपरा: विजयादशमी उत्सव पर शस्त्र पूजन
शहर की सभी सड़कें हो गई थी जाम
मंगलवार को शाम को अचानक मौसम में बदलाव हो गया था, जिससे बुंदा-बांदी वर्षा भी हुई, लेकिन इसके बाद भी रावण दहन आयोजन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जिससे तीनों जगह रावण दहन का अलग-अलग समय होने के कारण लोग इस स्थल से उस स्थल की ओर भागते नजर आए, जिससे घंटों शहर की सड़कों में जाम की स्थिति बनी रही।
Published on:
25 Oct 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
