
CG assembly election 2023 : प्रदूषण से लोग परेशान , औद्योगिक जिले में तकनीकी शिक्षा की भी कमी
CG assembly election 2023 : रायगढ़ विधानसभा सीट को लेकर पत्रिका की टीम सुबह करीब 7 बजे कोड़ातराई हवाईपट्टी के आगे पहुंची। यहां किसान खेतों में काम कर रहे थे। विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर किसानों से चर्चा की गई, तो उनमें से सरोज गुप्ता कहना का कहना है कि सबसे ज्यादा समस्या फ्लाईऐश की बनी हुई है।
मास्क बनी मजबूरी
हालात ये हो गए हैं कि रायगढ़ इलाका पूरे जिले में संचालित उद्योगों से निकलने वाली फ्लाईऐश डस्ट को पाटने का अड्डा बन गया है, (Raigarh Bearking News) जहां-तहां फ्लाईऐश डाली जा रही है। फ्लाईऐश डस्ट की वजह से मास्क पहनना लोगों की मजबूरी बन गई है। खास बात यह है कि फ्लाईऐश व प्रदूषण को लेकर सवाल तो खड़े किए जाते हैं, लेकिन यह सवाल बाद में दब जाते हैं।
आत्मानंद स्कूल की संख्या बढ़ाएं
रायगढ़ निवासी सुरेश का कहना है कि आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शासन की अच्छी योजना है, लेकिन इसका लाभ पूरी तरह से नहीं मिल रहा है। (CG News Update) इसकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। इसी सत्र में आत्मानंद स्कूल में 2300 के करीब आवेदन जमा हुए, लेकिन एडमिशन सभी को नहीं मिल सका।
औद्योगिक जिले में तकनीकी शिक्षा की कमी
लोगों का कहना है कि रायगढ़ जिला औद्योगिक क्षेत्र है। इसके बाद भी यहां तकनीकी शिक्षा व्यवस्था बदहाली के दौर से गुजर रही है। (CG Breaking News) केआईटी बंद हो चुका है। वहीं पॉलिटेक्निक में छात्रों की संख्या घटती जा रही है। इसी तरह की स्थिति आईटीआई में भी देखने को मिल रही है। इससे बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है।
Published on:
30 May 2023 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
