CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 20 दिनों से लापता युवक का कंकाल और जली हुई हड्डियां मिली है। शिकारियों के बिछाए गए करंट वाले तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को पैरावट में जला दिया था। यह पूरा मामला बेलादुला चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक मनोज साहू (27) तेंदुदरहा गांव रात में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लौटने के दौरान सुबह 4 बजे वह करंट की चपेट में आ गया। इसकी सूचना युवक के परिजनों ने पुलिस को दी। जांच के दौरान पुलिस को जंगल में खून के धब्बे और तीन लाठियां मिली थीं जिन पर खून लगा हुआ था। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया था, लेकिन युवक का पता नहीं लग पाया था।