10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा जब्त

CG News: चक्रधरनगर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
CG Crime: दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा जब्त

CG Crime: दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा जब्त

रायगढ़। CG News: चक्रधरनगर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 10 किलोग्राम गांजा जब्त की गई है। तस्कर ओडिशा से सवारी आटो में गांजा की तस्करी कर रहे थे। हालांकि उसका मंसूबा सफल होता इससे पहले ही चक्रधर नगर पुलिस ने एकताल बैरियर के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: केंदई वनपरिक्षेत्र के झिनपुरी की घटना: 20 दिन के बेबी ऐलीफेंट की नदी में डूबने से मौत

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को चक्रधर नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कनकतुरा ओडिसा- एकताल रोड़ की ओर से दो व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति एक पान मसाला का थैला के अंदर एवं दूसरा व्यक्ति एक काला रंग का बैग में मादक पदार्थ गांजा लेकर सवारी ऑटो से रायगढ़ की ओर निकले हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एकताल बैरियर पर पर लगे एसएसटी टीम को अलर्ट कर गांजा रेड के लिए टीम एकताल रवाना किया। चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा एकताल बैरियर के पास ओड़िसा की ओर से आ रही ऑटो क्रमांक सीजी 13 वाई 6493 को रोका। उक्त आटो में में चालक सहित पांच सवारी बैठे थे। पूछने पर चालक अपना नाम शहबाज खान निवासी मौदहापारा रायगढ़ और सवारी नवरतन मेहर निवासी बजरंगडीपा रायगढ़, मदन यादव निवासी बजरंग पारा रायगढ़ थे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: संगवारी मतदान केंद्रों में महिला अधिकारी-कर्मचारियों ने कराया मतदान

एमपी के हैं दोनों तस्कर

वहीं मुखबीर के बताए अनुसार हुलिया वाले दो संदेही सवारी मिले जिन्होंने अपना नाम पता देवीलाल मीणा पिता कन्हैया लाल मीणा उम्र 55 वर्ष साकिन आम्बेह लबाचक्र थाना फतेगढ़ जिला गुना मप्र व दौलत बंजारा पिता प्रेमसिंह बंजारा उम्र 32 वर्ष साकिन अम्बे थाना कुम्हराज जिला गुना मप्र का होना बताया। दोनों संदेहियों के संबंध में ऑटो चालक से पूछने पर दोनों को कनकतुरा ओडिसा से रायगढ़ के लिए 200 रुपए में सवारी बैठाना बताया। दोनों के पास रखे थैला और बैग की तलाशी में पुलिस को 10 किलो गांजा, कीमती 1 लाख रुपए का मिला। उसके संबंध में दोनों संदेहियों ने अवैध बिक्री के लिए लेकर जाना बताया। पुलिस टीम ने दोनों तस्करों को के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: 400 गाड़ियां होंगी अधिग्रहित, पहली बार जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग