2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Double Murder: मां-बेटी की हत्या कर घर के पास मलबा के नीचे दबाई लाश, डबल मर्डर से फैली सनसनी

CG Double Murder: रायगढ़ में मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव दफनाने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है..

less than 1 minute read
Google source verification
CG Double Murder

CG Double Murder: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। दोनों की लाश घर के पास मलबे के नीचे मिली। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद के चलते दोनों की हत्या मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

CG Double Murder: डॉग स्क्वायड की टीम ने किया जांच

डबल मर्डर का यह मामला जिले के पुसौर का है। मां और बेटी की हत्या कर शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल का बारिकी से मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला सिदार और पुष्पा सिदार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: रायपुर में डबल मर्डर! धनेली नाला के पास बेटी के बाद मां की मिली लाश, फैली सनसनी

SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद के चलते हत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस की टीम आसपास के रहवासियों से पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मामले की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है।

एक बेटी रात से गायब

बताया जा रहा है कि मृतका अपने दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी एक बेटी किसी कारण से कल रात में घर में नहीं थी। इसे लेकर पुलिस को संदेह हो रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी पतासाजी में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।