
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शहर से लगे लोहरसिंह गांव के खेत में सोमवार को सुबह एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहरसिंह गांव के खेत में सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला की अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुसौर पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू किया।
पुलिस का कहना है कि महिला की मौत करीब दो दिन पहले हुई है, जिससे मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाई गई। जिससे टीम द्वारा भी जांच की गई तो प्रथम दृष्टया सामान्य मौत होना बताया गया। साथ ही पुलिस के अनुसार मृत महिला की उम्र करीब 30 से 32 साल के आसपास बताई जा रही है।
ऐसे में पुलिस ने महिला की शिनाती के लिए आस-पास के गांव के ग्रामीणों से पूछ-ताछ किया तो पता चला कि विगत सप्ताहभर से उक्त महिला विक्षिप्त हालत में घुम रही थी और भीख मांगकर जीवन यापन करती थी। ऐसे में पुलिस ने उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए परिजनों की तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में जब पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे से बात की गई तो उनका कहना था कि फारेंसिक टीम द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया सामान्य मौत होना बताया गया है, हालांकि अब दो दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। ऐसे में अभी उसके परिजनों की पता-साजी की जा रही है, ताकि उसके बारे में सही जानकारी मिल सके।
Published on:
31 Dec 2024 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
