
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोयला लोड खड़ी ट्रेलर मे अचानक आग लग जाने की घटना के बाद अफरा तफरा की स्थिति निर्मित हो गई। इस घटना से ट्रेलर का सामने का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
CG News: मिली जानकारी के मुताबिक तमनार क्षेत्र के डीसीपीपी डोंगामहुआ प्लांट के अंदर कोयला से लदे ट्रेलर के केबिन में बुधवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच ट्रेलर चालक गाड़ी को किनारे खड़ी करके मुंशी के पास पेपर बनवाने गया हुआ था। इसी बीच ट्रेलर मे अचानक आग लग गई। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी।
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की उक्त ट्रेलर तमनार के ही गारे पेलमा 4/6 से रात मे ही कोयला लाकर यहां खड़ी थी। इसी बीच आज तड़के अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। गाड़ी के चालक ने आशंका जताई है की शार्ट सर्किट की वजह से ट्रेलर मे आग लगी होगी।
Updated on:
14 Nov 2024 12:56 pm
Published on:
14 Nov 2024 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
