8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पूर्व विधायक के खिलाफ अपराध दर्ज, किसानों ने पुलिस से की लिखित शिकायत, जानें मामला…

CG News: फड़ प्रभारी ने पूर्र्व विधायक प्रकाश नायक पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया। छिछोर उमरिया उपार्जन केंद्र में धान के तौल को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: पुसौर क्षेत्र में स्थित छिछोर उमरिया उपार्जन केंद्र में दोपहर को किसानों से अधिक धान लेने की बात को लेकर हंगामा करने पर रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक व अन्य के खिलाफ पुसौर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का अपराध दर्ज किया है।

इस मामले में पुसौर पुलिस ने खरीदी केंद्र प्रबंधन की रिपोर्ट पर शिशुपाल गुप्ता, रायगढ़ के पूर्व प्रकाश नायक, रोहित पटेल, सुख सागर गुप्ता, बजरंग गुप्ता, रेशम गुप्ता, सुदामा खहारी एवं अन्य के खिलाफ धरा115 (2), 121(1),132, 190, 191(2), 121, व 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आगे की प्रक्रिया कर रही है।

CG News: किसानों ने पुलिस से की लिखित शिकायत

वहीं प्रबंधक संघ ने पुलिस अधीक्षक को पूर्व विधायक सहित अन्य के खिलाफ शिकायत करते हुए कारवाई की मांग की है। (Chhattisgarh News) दूसरी ओर किसानों ने पुसौर थाने में फड़ प्रभारी द्वारा किसानों से अधिक धान लेकर चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुसौर के उपार्जन केंद्र छिछोर उमरिया में किसान धान विक्रय करने के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान पूर्व विधायक प्रकाश नायक, सुखसागर गुप्ता, बजरंग गुप्ता, रोहित पटेल, कैलाश गुप्ता, रेशम गुप्ता, उत्तम सिदार व अन्य 10-12 लोग पहुंचे। किसानों से क्रय किए गए धान का तौल कराने लगे। तौल के दौरान फड़ प्रभारी शिशुपाल भोय के साथ पूर्व विधायक व अन्य का वाद विवाद शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें: CG News: रायगढ़ में सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे, 5 घंटे तक किया चक्काजाम… देखें Photos

लिखित में शिकायत करते हुए संबंधितों पर कार्रवाई की मांग

बताया जाता है कि इस बहस के दौरान गाली-गलौज भी शुरू हो गया। फड़ प्रभारी शिशुपाल भोय ने आरोप लगाया है कि इस दौरान पूर्व विधायक व उनके साथ आए अन्य लोगों ने गाली गलौज किया और फिर उसके साथ मारपीट कर धमकी भी दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद सहकारी सेवा समिति प्रबंधक संघ के पदाधिकारी देर शाम एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत करते हुए संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का भी आरोप लगाया गया है।

बजती रही फोन की घंटी, नहीं मिला जवाब

CG News: इस मामले की जानकारी के लिए छिछोर उमरिया के प्रबंधक से लेकर सहकारिता विभाग के उप पंजीयक व खाद्य अधिकारी को फोन किया गया, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।

इधर किसान रेशम गुप्ता, मनोज बरेठ, सुखसागर गुप्ता ने पुसौर थाने में एक लिखित शिकायत की है। (Chhattisgarh News) इसमें उक्त किसानों ने बताया कि छिछोरउमरिया के फड़ प्रभारी शिशुपाल भोय व प्रबंधक के मिली भगत से किसानों से अधिक धान लिया जा रहा था। फड़ से जब धान भरे बोरी का तौल कराई तो कई बोरी में 42 किलो निकला तो एक बोरी में 52 किलो व एक बोरी में 35 किलो धान निकला।

पूर्व विधायक, प्रकाश नायक ने पत्रिका से कहा कि उक्त उपार्जन केंद्र में किसानों से अधिक धान लेकर चोरी करने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसके देखने के लिए मैं गया था। मेरे द्वारा किसी के साथ मारपीट व गाली गलौज नहीं की गई है।