CG News: छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। हाथी के उत्पात से लोग दहशत में जीने को मजबूर है। इसी कड़ी में एक बार फिर रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो विचलित करने वाला है। इस वीडियो साफ देखा और सुना जा सकता है कि, हाथी लगातार चिंघाड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के पुरूंगा और किदा गांव के पास एक तलाब किनारे एक विशालकाय हाथी लगातार चिंघाड़ता सुनाई दे रहा है। उसके चिंघाउ़ने की आवाज आस पास के कई गांवों तक सुनाई दे रही है, जिससे गांवों में दहशत का माहौल है। इस दौरान ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया है। वहीं वन विभाग की टीम ने अलर्ट जारी किया है।