
CG News: इस चक्काजाम से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। मामले की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द इस समस्या को दूर करने के लिए उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया।
खरसिया से धरमजयगढ़ मार्ग की हालत लंबे समय से खराब है। हालात यह है कि इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे बारिश होने पर गड्ढो में पानी भर जाता है। वहीं बारिश थमने पर कीचड़ से चलना मुश्किल हो रहा है। इससे इस क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
इस समस्या को लेकर मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे नावापारा कॉन्वेट स्कूल व नवापारा हाई व मीडिल स्कूल के बच्चे खेदापाली चौक पहुंचे और सड़क के बीचों बीच खड़े गए। बीच सड़क के सैकड़ों विद्यार्थियों के खड़े होने पर उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले छोटे बड़े इसमें दो पहिया चार पहिया व भारी वाहनों के पहिए थम गए। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे प्रशासन के कान भी खड़े हुए।
CG News: मामले की जानकारी मिलते ही छाल थाना प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह बैस अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वे स्कूली विद्यार्थियों को समझाइश देते हुए उन्हें शांत कराने का प्रयास किए, लेकिन बच्चे अपनी मांग पर अडिग रहते हुए प्रदर्शन पर डटे रहे। ऐसे में छाल तहसीलदार अनुराधा पटेल मौके पर पहुंची।
वहीं उन्होंने तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गड्ढा भरने के लिए आनन-फानन में क्रश मंगवाया और जेसीबी के माध्यम से गड्ढ़ो में भरवाया। वहीं उन्होंने प्रदर्शन कर रहे बच्चों को यह आश्वासन दिया कि इस सड़क की समस्या को दूर करने के लिए उचित पहल करेंगी। इसके बाद दोपहर को चक्काजाम समाप्त हो सका।
Updated on:
29 Aug 2024 05:25 pm
Published on:
29 Aug 2024 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
