8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

CG News: छात्र नेता ने पेट्रोल छिड़क कर दी आत्मदाह की चेतावनी, लाइब्रेरी बंद होने पर किया विरोध, देखें VIDEO

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एनएसयूआई युनिवर्सिटी प्रेसिडेंट ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की चेतावनी देने लगा।

Google source verification

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में NSUI के यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट साकिब अनवर ने कॉलेज की लाइब्रेरी बंद होने के विरोध में शुक्रवार की देर शाम आत्मदाह की चेतावनी देकर प्रबंधन को चेतावनी दी। एक साल से लाइब्रेरी बंद होने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में हो रही दिक्कतों को लेकर कदम उठाया है।

बता दें कि गुरुवार की शाम को युनिवर्सिटी प्रेसिडेंट साकिब अनवर और चौथे सेमेस्टर के छात्र कॉलेज की लाइब्रेरी नहीं खुलने का विरोध करने लगे। प्राचार्य कक्ष में जमीन पर बैठ गए और उनका कहना था कि साल भर से कॉलेज की लाइब्रेरी नहीं खुली है। ऐसे में प्रथम वर्ष व अन्य वर्षों के छात्र-छात्राएं आखिर अपनी पढ़ाई कैसे करें।

आत्मदाह की चेतावनी

साकिब ने कॉलेज प्राचार्य को चेतावनी दी कि अगर आधे घंटे के भीतर लाइब्रेरी खोलने को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो वे खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेंगे। इसके बाद उन्होंने कॉलेज परिसर में खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। स्थिति बिगड़ती देख कॉलेज प्राचार्य ने पांच सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया और अगले दिन लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद साकिब ने अपना विरोध समाप्त किया हैं।

लंबे समय से बंद है लाइब्रेरी

साकिब ने बताया कि “इस सत्र में लाइब्रेरी एक बार भी नहीं खुली, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। दिसंबर-जनवरी में फर्स्ट ईयर के एग्जाम हैं, लेकिन बुक्स की उपलब्धता नहीं होने से सभी छात्र परेशान हैं।” आंदोलन कारी छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार तक लाइब्रेरी नहीं खोली गई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे और कॉलेज का घेराव करेंगे।

कॉलेज प्रबंधन ने लाइब्रेरी खोलने का दिया आश्वासन

छात्र नेता की इस हरकत से यूनिवर्सिटी प्रबंधन सकते में आ गया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने आनन – फानन में छात्र नेता को समझाइश देकर शांत कराया गया। कॉलेज प्रबंधन में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर कमेटी की मौजूदगी में शुक्रवार को लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया। इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र शांत हुए।