
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में देलारी स्थित रायगढ़ इस्पात कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। शुक्रवार को सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
CG News: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के जहानाबाद निवासी जोधन पासवान पिता दुखन पासवान (50 वर्ष) विगत तीन साल से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देलारी में स्थित रायगढ़ इस्पात कंपनी में सीआईएसएस कंपनी के तहत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वहीं कंपनी के अंदर ही लेबर क्वाटर में रहता था।
CG News: बुधवार को वह ड्यूटी पर तैनात था। रात करीब 7.30 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे इसकी सूचना अपने साथियों को दी। वहीं उनके द्वारा सीआईएसएस कंपनी के इंचार्ज व रायगढ़ इस्पात के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन वाहन की व्यवस्था होने में काफी समय लग गया, जिससे उसकी तबीयत लगातार गंभीर हो गई।
रात करीब 9 बजे उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। ऐसे में शुक्रवार को सुबह परिजनों के आने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Published on:
16 Nov 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
