
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रेलवे स्टेशन के बिलासपुर छोर पर बने पुराने फुट ओवरब्रिज को तोड़ने के लिए शनिवार को डेढ़ घंटे का ब्लाक लिया गया था। इसके बाद जर्जर ब्रिज को तोड़कर हटाया गया है।
CG News: विगत कुछ महिनों से रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है,लेकिन अभी तक एक भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन में नए फुट ओवर ब्रिज व लिट लगाने का भी काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में विगत कई साल से बिलासपुर छोर पर बने फुट ओवर ब्रिज जर्जर हो गया था, जिसे बंद करके रखा गया था, ऐसे में अब विभाग द्वारा एफओबी को विगत तीन-चार दिन से तोड़ा जा रहा था।
ऐसे में शनिवार को दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक मेगा ब्लाक लिया गया था, जिससे क्रेन के माध्यम से एफओबी को सुरक्षित हटाया गया है। इस दौरान दोपहर में करीब डेढ़ घंटे तक प्लेटफार्म नंबर एक और लाइन नंबर दो-तीन बंद रही। ऐसे में अधिकारियों ने बताया कि अब स्टेशन के बीच में नया एफओबी बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों को एक नंबर से दो नंबर पर जाने में काफी सहुलियत होगी।
Updated on:
27 Oct 2024 04:26 pm
Published on:
27 Oct 2024 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
